गोल्डबर्ग से मात्र 2 मिनट में हारने वाले फेमस सुपरस्टार ने उनकी रेसलिंग स्किल पर सवाल उठाकर बनाया मजाक

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में गोल्डबर्ग(Goldberg) का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर( Drew McIntyre) के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। गोल्डबर्ग की वापसी हालांकि विवादों में रही है। इस मैच से फैंस खुश नहीं है। हाल ही में स्मैकडाउऩ(SmackDown) टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर(Dolph Ziggler) ने दो पिक्चर शेयर की। जिसमें गोल्डबर्ग का उन्होंने मजाक बनाया है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

डॉल्फ जिगलर ने बनाया गोल्डबर्ग का मजाक

दरअसल डॉल्फ जिगलर ने अपनी दो पिक्चर शेयर की। एक फैन ने ट्वीट किया कि अभी से अगले 15 साल तक वो गोल्डबर्ग के 2035 के वर्जन बन जाएंगे। जिगलर ने इसका जवाब दिया और कहा कि वो रेसलिंग में काफी अच्छे हैं। उन्होंने गोल्डबर्ग की रेसलिंग स्किल पर सवाल उठाए।

SummerSlam 2019 में गोल्डबर्ग और जिगलर का मैच हुआ था। दो मिनट में इस मैच में जिगलर हार गए थे। मैच के बाद भी गोल्डबर्ग ने जिगलर को काफी स्पीयर मारे थे। गोल्डबर्ग की रेसलिंग स्किल पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। कई दिग्गजों ने भी ये कह दिया है। इस समय गोल्डबर्ग 54 साल के हैं। पिछले दो साल में जिस तरह से उन्होंने अपने मैचों में गलती की इससे फैंस काफी गुस्से में है।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

इस बार भी गोल्डबर्ग की वापसी हो गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर WWE के ऊपर फैंस ने काफी गुस्सा दिखाया था। हालांकि सभी को पता है कि व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए WWE ने गोल्डबर्ग की वापसी कराई है। लेकिन अब रिंग में फैंस उन्हें नहीं देखना चाहते हैं। उनके मैच छोटे होते हैें और मैच में बहुत गलतियां होती है। अंडरटेकर के साथ उनका बहुत ही खराब मैच हुआ था। इसके बाद लगातार सवालों के घेरे में वो रहे हैं।

वहीं डॉल्फ जिगलर काफी पुराने रेसलर WWE के रहे हैं। इस समय वो SmackDown टैग टीम चैंपियन हैं। जिगलर हमेशा से रिंग में शानदार प्रदर्शऩ करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें कोई बडा़ पुश अभी तक नहीं मिला है। गोल्डबर्ग के खिलाफ भी उनकी बहुत बुरी हार हुई थी। ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। जिगलर भी इसके बाद काफी गुस्से में नजर आए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now