Dominik Mysterio Shots At John Cena: WWE WrestleMania 41 डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के लिए बहुत शानदार रहा। उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर, पेंटा और फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। मिस्टीरियो पिछले कु सालों से हील के रूप में जबरदस्त काम कर रहे थे। WWE ने उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया है। खैर मिस्टीरियो अक्सर WWE स्टार्स के बारे में खुलकर बात करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने दिग्गज पर खूब निशाना साधा। डॉमिनिक ने सीएम पंक और रे मिस्टीरियो पर भी अपनी बात रखी।
हाल ही में Notsam Wrestling पॉडकास्ट को डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि एक प्रोफेशनल रेसलर को हमेशा विकसित होना पड़ता है। उन्होंने जॉन सीना पर निशाना साधते हुए कहा कि सीना अब भी वहीं हैं। मिस्टीरियो ने कहा कि वो जॉन सीना, सीएम पंक और रे मिस्टीरियो के फैन नहीं हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के अनुसार,
मुझे लगता है कि आपको हमेशा विकसित होना चाहिए। मुझे लगता है कि ये सिर्फ रेसलिंग है जब तक कि आप जॉन सीना ना हों। मैं जॉन सीना का फैन नहीं हूं। मैं सीएम पंक का फैन नहीं हूं। मैं रे मिस्टीरियो का फैन भी नहीं हूं।
WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो का टाइटल रन लंबा चल सकता है
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा के खिलाफ डिफेंड की। मिस्टीरियो ने शानदार अंदाज में टाइटल रिटेन किया। हालांकि, जजमेंट डे के उनके साथियों ने उनकी मदद की। जेडी मैकडॉना ने भी वापसी कर मिस्टीरियो का साथ दिया। मिस्टीरियो का मुकाबला अब फिन बैलर के साथ हो सकता है। दोनों जजमेंट डे के सदस्य हैं लेकिन इनके बीच चीजें पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं चल रही है।
WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फिन बैलर को पिन करते हुए ही जीत हासिल की थी। बैलर जरूर इसका बदला लेने के मूड में होंगे। वो कभी भी डॉमिनिक के ऊपर हमला कर सकते हैं। वैसे डॉमिनिक का टाइटल रन काफी अच्छा रहने वाला है। उनके काम को देखते हुए WWE द्वारा उनके ऊपर लंबे समय के लिए भरोसा जताया जा सकता है।