WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns पर हुआ खतरनाक अटैक, फेमस स्टार्स ने जीती चैंपियनशिप, John Cena का हाल बेहाल

Ujjaval
सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेनर, रोमन रेंस और जॉन सीना एरीना में (Photo: SK Wrestling X & WWE.com)
सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेनर, रोमन रेंस और जॉन सीना एरीना में (Photo: SK Wrestling X & WWE.com)

WWE Raw Results (21 April 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। WrestleMania के बाद Raw के इस एपिसोड ने प्रभावित किया। जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स दिखाई दिए। कुछ सरप्राइज रिटर्न भी हुए। इस आर्टिकल में हम Raw के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw रिजल्ट्स

- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना ने Raw की शुरुआत की और फैंस पर निशाना साधा। सीना ने बताया कि वो इस टाइटल को रिटायरमेंट के बाद अपने साथ ले जाएंगे और उनके पास सिर्फ 27 डेट्स बची हैं। सीना पर अंत में रैंडी ऑर्टन ने आकर RKO लगा दिया और उनका हाल बेहाल कर दिया।

Ad

- बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया ने अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच काफी अच्छा रहा। अंत में लिव ने लायरा पर ओब्लिवियन लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मॉर्गन और रॉड्रिगेज़ चैंपियन बन गईं। बैकी लिंच हार से खुश नहीं थीं और उन्होंने लायरा पर अटैक करके हील टर्न ले लिया।

Ad

- वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस न्यू डे का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने बताया कि कोई उन्हें हरा नहीं सकता। अल्फा अकादमी ने दखल दिया और मैच की मांग की। दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होने वाला था। अचानक रुसेव का चौंकाने वाला रिटर्न हुआ। न्यू डे उन्हें देखकर रिंग से चले गए। रुसेव ने अल्फा अकादमी की हालत खराब की। उन्होंने ओटिस को सबमिशन में लॉक किया।

Ad

- बैकस्टेज जजमेंट डे के सदस्य खुश थे। इसी फिन बैलर आए और डॉमिनिक मिस्टीरियो से उनका स्टेयरडाउन हुआ। बैलर ने बताया कि उन्होंने मिस्टीरियो को माफ कर दिया है और वो आगे बढ़ चुके हैं।

- विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई ने रिंग में एंट्री की और WrestleMania में जीत को लेकर प्रोमो कट किया। NXT विमेंस चैंपियन स्टैफनी वकेर ने दखल देकर चौंकाया। उन्होंने स्काई को मैच के लिए चैलेंज किया। एडम पीयर्स ने आकर उनका मैच ऑफिशियल कर दिया।

- इयो स्काई और स्टैफनी वकेर के बीच वन ऑन वन मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा था। अंत में अचानक रॉक्सेन परेज़ ने आकर स्काई पर अटैक किया और इसी कारण DQ से उनकी जीत हुई। जूलिया भी आईं और परेज़ के साथ मिलकर इयो और स्टैफनी पर अटैक किया। रिया रिप्ली ने आकर दोनों हील स्टार्स को भगाया और स्टैफनी-स्काई को बचा लिया।

Ad

- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो ने WrestleMania जीत को सेलिब्रेट किया। सैमी ज़ेन ने वापसी की और बताया कि वो जे की जीत से खुश हैं। जिमी उसो आए और फिर तीनों ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेशन किया।

Ad

- लोगन पॉल का एक इंटरव्यू सैगमेंट दिखाया गया, जहां उन्होंने हर किसी से लड़ने और अपनी जीत की स्ट्रीक जारी रखने का दावा किया था।

- एजे स्टाइल्स का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। कैरियन क्रॉस ने दखल दिया और एजे की लोगन पॉल के खिलाफ हार के बारे में बात की। स्टाइल्स ने कहा कि क्रॉस को खुद लोगन से निपटना चाहिए।

- गुंथर ने आकर माइकल कोल से बहस की और उन्हें धक्का दिया। उन्होंने कोल को स्लीपर होल्ड में लॉक करने का प्रयास किया। पैट मैकेफी ने गुंथर को धक्का देकर रोका। रिंग जनरल ने पैट पर ही यह मूव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। मैकेफी को मेडिकल रूम में ले जाया गया।

Ad

- डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा के बीच WWE आईसी टाइटल मैच देखने को मिला। अंत में जेडी मैकडॉना ने वापसी की और मिस्टीरियो को जीत दिलाकर चैंपियनशिप रिटेन रखने में मदद की।

Ad

- सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने एंट्री की। सैथ ज्यादा कुछ बोल पाते, उसके पहले सीएम पंक आ गए। रॉलिंस और पंक का ब्रॉल हुआ। सैथ ने बेस्ट इन द वर्ल्ड की हालत खराब की। रोमन रेंस आए और सैथ पर स्पीयर लगाया। उन्होंने पॉल हेमन पर सुपरमैन पंच लगाया लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने आकर ट्राइबल चीफ को स्पीयर दिया। सैथ के साथ मिलकर खतरनाक अटैक करके ब्रॉन ने पंक और रेंस दोनों की हालत बिगड़ दी।

इस तरह से WWE Raw का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications