"बेकार बेटे हैं"- WWE में अपने 'प्यार' का दिल तोड़कर धोखा देने वाले सबसे बड़े हील पर लगा आरोप, बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

WWE सुपरस्टार ने दूसरे रेसलर को बताया सबसे बड़ा चीटर (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने दूसरे रेसलर को बताया सबसे बड़ा चीटर (Photo: WWE.com)

Karrion Kross on Dominik Mysterio: WWE ने हाल में एक मजाकिया सवाल अपने सुपरस्टार्स से पूछा जिसमें वह जानना चाहते थे कि उनके मुताबिक अबतक का सबसे बड़ा विलेन कौन है। इस दौरान कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को यह खिताब दिया।

डॉमिनिक मिस्टीरियो पर क्रॉस ने एक चीटर होने का भी आरोप लगाया। द फाइनल टेस्टामेंट लीडर ने यह कहा कि वह एक बड़े बुरे बेटे भी हैं। WWE के Pop Question YouTube सैगमेंट के लिए रिकॉर्ड करते समय जब पूर्व NXT चैंपियन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा

"डॉमिनिक मिस्टीरियो। वह बेहद बेकार बेटे हैं। वह एक चीटर हैं।"
youtube-cover

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अक्सर अपने ऊपर विश्वास करने वालों को धोखा दिया है। उन्होंने WWE में इसकी शुरूआत Clash at the Castle 2022 में अपने पिता रे मिस्टीरियो और उनके दोस्त WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के साथ ऐसा करके की थी। वह हाल में हुए WWE SummerSlam 2024 में अपने 'प्यार' रिया रिप्ली को भी धोखा देने में कामयाब रहे थे। रिया इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप वापस जीतना चाहती थीं लेकिन डॉमिनिक के धोखे के चलते वह इसमें असफल रही थीं और उनका दिल टूट गया था।

WWE Bash in Berlin 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो एक मिक्सड टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे

Raw के हालिया एपिसोड में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ शो की शुरूआत में एक प्रोमो सैगमेंट किया था। उसके बाद डेमियन प्रीस्ट और कार्लिटो के बीच मैच के बाद न्यू जजमेंट डे ने आकर पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन प्रीस्ट पर हमला किया था। इसको रोकने के लिए रिया रिप्ली आई थीं और उसके चलते काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।

इस दौरान लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो उनके हमले से बच गए थे। इसके कुछ समय के बाद कंपनी ने यह घोषणा कर दी थी कि Bash in Berlin 2024 में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट एक मिक्सड टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करेंगे। यह देखना होगा कि इस मिक्सड टैग टीम मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now