WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता के लिए बोली ये बड़ी बात, सुनकर रह जाएंगे दंग

Ankit
WWE
WWE

WWE के सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्रिस वैन विलिट के साथ इंटरव्यू किया और काफी सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान डॉमिनिक ने WWE में अपने ड्रीम विरोधी का नाम बताया और बताया कि जब वो पहली बार ब्रॉक लैसनर के सामने आए थे तब वो काफी डर गए थे। डॉमिनिक ने कहा कि वो विचार करेंगे कि उनका मैच उनके पिता यानी रे मिस्टीरियो के खिलाफ रिंग में हो सके।

हो सकता है लेकिन इसमें काफी वक्त लगने वाला है। मुझे उम्मीद है कि ये मैच एक ना एक दिन होगा।

जिस तरह से डॉमिनिक कयास लगा रहे हैं कि उनका मैच उनके पिता के खिलाफ हो सकत है वो फैंस के लिए जबरदस्त होगा। ये पहला मौका नहीं है कि जब डॉमिनिक ने इस मैच को लेकर बात की है। इससे पहले भी डॉमिनिक बात कर चुके हैं और साफ कर चुके हैं कि वो WWE में अपने पिता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खोला बड़ा राज़,बताया हार के बाद उन्होंने विंस मैकमैहन से क्या कहा?

मेरी लिस्ट काफी लंबी है क्योंकि मैं पिता के साथ टैग टीम टाइटल भी जीतना चाहता हूं। रेसलमेनिया में लड़ना चाहता हूं। सबसे अच्छा ये होगा कि मैं उन्हें हॉल ऑफ फेमर का खिताब दूं जो दुनिया में मेरे लिए सबसे बड़ा पल होगा।

WWE में डॉमिनिक का परिवार भी कहानी में आ गया है

क्रिस वैन ने डॉनिमिनक से पूछा कि कैसे उनका और रे मिस्टीरियो का फ्यूड सैथ रॉलिंस से चला और अब उनका परिवार इस कहानी में आ गया है। डॉमिनिक से ये भी पूछा गया कि उनकी बहन अलाया भी इसमें शामिल हैं उसपर वो क्या सोचते हैं।

इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता था, लगता है कि ये सुझाव आया हो कि अलाया को स्टोरीलाइन में लेकर आए और मुझे थोड़ा हौसला दिया जाए। आपने देखा था कि हम सभी ने कैसे बडी को केंडो स्टीक से मारा था।

हाल ही में हुई रॉ के दौरान बडी मर्फी ने सैथ रॉलिस पर अटैक कर फेस के रुप में दस्तक दी। बडी ने सैथ को टेबल पर पटक दिया था लेकिन सैथ रॉलिंस ने जब वापसी की तब अलाया मिस्टीरियो ने एंट्री की और बडी मर्फी को बचाया, जो सभी के लिए चौंकाने वाला था। अब ये स्टोरीलाइन किस तरह आगे बढ़ने वाली है ये देखना दिलचस्प होने वाला है।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में हारने वाले पूर्व UFC चैंपियन की वापसी और कॉन्ट्रैक्ट पर अपडेट सामने आया

Quick Links