पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खोला बड़ा राज़,बताया हार के बाद उन्होंने विंस मैकमैहन से क्या कहा?

Ankit
WWE
WWE

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेसलमेनिया में जीता था। ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलिंग के दिग्गज गोल्डबर्ग को हराया और पहली बार WWE में कोई बड़ा टाइटल जीता। बता दें कि रोमन रेंस पहले रेसलमेनिया में टाइटल के लिए लड़ने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस लिया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया गया जिसके बाद क्या हुआ सभी ने देखा।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो भविष्य में रेट्रीब्यूशन से जुड़ सकते हैं

WWE यूनिवर्लस चैंपियनशिप को जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी ब्रे वायट से चली। कुछ महीनों के बाद WWE समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल गंवाना पड़ा। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया कि उन्होंने अपनी हार के बाद विंस मैकमैहन से क्या कहा था.

किसी भी शब्द में मैं बयां नहीं कर सकता हूं लेकिन मैं दर्द में हूं

WWE में अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए क्या है?

WWE की सारी निगाहें सिर्फ हैल इन ए सैल पर है। इस हफ्ते कंपनी ने एक बड़े मैच की ओर इशारा किया जिसको फैंस ने पसंद भी किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली की दुश्मनी रॉ में शुरु हो गई है लेकिन मैच कुछ खास नहीं रहा था।दरअसल, कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच रॉ में शुरु तो हुआ लेकिन मुकाबला काउंटआउट से खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें: 6 फुट 4 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया जॉन सीना को हराकर क्यों नहीं बन पाए थे WWE चैंपियन

मुकाबले के इस तरह खत्म होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने बेरिकेड तोड़कर कीथ ली को स्क्रीन के करीब पटक दिया था। पूर्व NXT चैंपियन कीथ ली फिर खड़े हुए और उन्होंने स्ट्रोमैन पर हमला किया और उन्हें एलईडी स्क्रीन की ओर धक्का दे दिया थास इसके बाद दोनों ही स्टेज एरिया के करीब घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: WWE के रिकॉर्ड पूर्व चैंपियन ने संन्यास का ऐलान किया, 5 फुट 11 इंच के रेसलर ने किया सैथ रॉलिंस पर अटैक

दोनों भारी भरकम सुपरस्टार हैं और अब इनका मैच हैल इन ए सैल में बुक होने वाला है। हैल इन ए सैल में अक्सर देखा गया है कि सैल को कोई ना कोई रेसलर तोड़ देता है। इस मैच के लिए WWE के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रिंग तोड़ू रेसलर से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। अब देखना होगा कि इन दोनों की कहानी को किस तरह से हैल इन एस सैल पीपीवी के लिए लेकर जाया जाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now