6 फुट 4 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया जॉन सीना को हराकर क्यों नहीं बन पाए थे WWE चैंपियन

damien sandow cashin
जॉन सीना vs डेमियन सैंडो

पूर्व WWE सुपरस्टार डेमियन सैंडो हाल ही में WrestlingInc Daily पॉडकास्ट पर आए। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के असफल रहने का असली कारण बताया है।

Ad

आपको याद दिला दें कि डेमियन सैंडो साल 2016 में ही WWE छोड़ चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय में वापसी की इच्छा भी जाहिर करते आए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो भविष्य में रेट्रीब्यूशन से जुड़ सकते हैं

डेमियन सैंडो ने WWE MITB ब्रीफकेस कैशइन के असफल रहने का कारण बताया

डेमियन सैंडो ने 2013 WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत दर्ज की थी। जिसमें उन्होंने सिजेरो, डीन एम्ब्रोज़, कोडी रोड्स, फैंडैंगो, जैक स्वैगर और वेड बैरेट को हराया था। उन्होंने उसी साल एक रॉ के एपिसोड में जॉन सीना के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करने का प्रयास किया। दुर्भाग्यवश उनका वो कैशइन सफल नहीं हो पाया था।

अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के कैशइन के असफल रहने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि,

"हाँ मैं उसके असफल रहने के कारण बहुत दुखी महसूस कर रहा था और इसके बारे में मैंने WWE के एक उच्च अधिकारी से भी बात की। विंस मैकमैहन से नहीं लेकिन एक हाई अथॉरिटी ऑफिशियल से। मुझे 3 सैगमेंट्स का समय दिया गया था, इसलिए मुझे जो भी करना था जल्दी ही करना था। मुझे अपने कैरेक्टर के बारे में सोच सोचकर परेशानी हो रही थी और व्यूअरशिप के बारे में भी चिंता सता रही थी।"

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे हर हफ्ते किसी नए कैरेक्टर में ढालकर बाहर भेजा जा रहा था। अक्सर WWE में उस सुपरस्टार के साथ ऐसा किया जाता है जिसे ना तो कोई पुश मिलने वाला होता है बल्कि किसी बात की सजा दी जा रही होती है। यहीं से मुझे अंदाजा हो गया था कि मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ मेरा भविष्य सुरक्षित नहीं है।"

खैर फिर वो समय भी आया जब साल 2016 में WWE ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। रिलीज़ होने का अंदाजा डेमियन सैंडो पहले ही लगा चुके थे, इसलिए उनके लिए ये कोई ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं रही।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन के सामने नहीं कर सकते

उसके बाद कुछ समय तक उन्होंने Impact Wrestling में भी काम किया, इंडिपेंडेंट सर्किट में भी काम किया और फिलहाल NWA के साथ जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications