WWE के CEO विंस मैकमैहन के बारे में एक बात तो साफ़ है और वो ये कि वह नियमों के हिसाब से ही चीज़ें करना पसंद करते हैं। मैकमैहन को नहीं पसंद कि कोई भी रेसलर उनके बनाये हुए नियमों को तोड़कर कोई चीज़ करे। ये सभी के लिए लागू होते हैं।ये भी पढ़ें:- 2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गएअबतक मैकमैहन ने ऐसी कई चीज़ें WWE में बैन की हैं जोकि कोई भी रेसलर नहीं कर सकता है। अगर गलती से भी कोई इन नियमों को तोड़ता है तो उसपर फाइन लगाया जाता है और कुछ केसेस में तो उन्हें कंपनी से कुछ समय के लिए ससपेंड भी किया जाता है। इस आर्टिकल में ऐसी 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो कोई भी रेसलर विंस मैकमैहन के सामने नहीं कर सकता है। #5 WWE रेसलर्स ट्वीटच या कैमियो जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैंYou can have all the FaceTime you want on WWE or ANY platform and if you don’t work hard or have something that fans like and relate too then you still aren’t gonna have a fan base. You wouldn’t know the logistics because you’re a slacker bud. https://t.co/8cdvs2wu0m— SARAYA (@RealPaigeWWE) October 2, 2020WWE ने हाल ही में अपने रेसलर्स को एक नोटिस भेजा है कि अबसे वो किसी भी थर्ड पार्टी साइट में अपनी प्रोफाइल को बनाए नहीं रख सकते हैं। इसमें ट्वीटच और कैमियो जैसी साइट्स भी शामिल हैं। ट्वीटच पर लोग लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं जबकि कैमियो में फैंस अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से बात या मुलाकात कर सकता है।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे अजीब कपल्सरेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के अनुसार एजे स्टाइल्स ने हाल में ही जो कमैंट्स पॉल हेमन के खिलाफ बनाए थे शायद उनके कारण मैकमैहन ने ऐसा करने का फैसला लिया है। स्टाइल्स ने अपने दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के WWE रिलीज़ के बाद से ही इसका दोषी हेमन को बताया है।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गएहाल में ही ये खबर भी आई थी कि अबसे WWE अपने सुपरस्टार्स का सोशल मीडिया अकाउंट भी मैनेज करेगी और उससे बनने वाले पैसे का कुछ हिस्सा रेसलर्स को दे दिया जायेगा। फैंस इंटरनेट पर इस फैसले को लेकर काफी आलोचना कर रहे हैं। Thank you too @squareenix and @nelstar15 who I worked with on the original Tna game. Thanks guys for the new Marvel Avengers it’s so awesome. pic.twitter.com/ECR3fe1bX6— AJ Styles (@AJStylesOrg) September 2, 2020