3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं

WWE
WWE

रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच हैल इन ए सैल में मैच होने वाला है। दरअसल, दोनों बड़े सुपरस्टार्स का सामना क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में कई सारे दिग्गजों की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। मुकाबले के दौरान बिग शो, क्रिश्चियन, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर ने दखल दी थी।

ये सुपरस्टार्स द वाईपर की हार का बड़ा कारण बन गए थे। ऑर्टन इससे काफी ज्यादा नाराज थे और Raw के अगले ही एपिसोड में उन्होंने सारे ही दिग्गजों पर बुरी तरह हमला करके बदला ले लिया। ऑर्टन ने साबित कर दिया कि वो इस समय भी WWE के लैजेंड किलर है। ऑर्टन ने पहले इन सभी WWE सुपरस्टार्स पर हमला किया था।

ये भी पढ़ें:- 2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गए

उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपना बदला ले लिया। अब एक बार फिर रैंडी ऑर्टन ने सारे दिग्गजों पर हमला किया है। ऐसे में वो फिर बदला लेना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 तरीकों के बारे में जिनसे सारे दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं।

3- रैंडी ऑर्टन पर WWE हैल इन ए सैल के पहले Raw के एपिसोड में हमला करके

रैंडी ऑर्टन के पास हैल इन ए सैल में WWE चैंपियन बनने का अंतिम मौका होगा। ऐसे में वो पूरी तैयारी में होंगे। WWE दिग्गज यहां उनसे बदला ले सकते हैं।

वो पीपीवी से पहले Raw के एपिसोड में ऑर्टन पर उसी तरह हमला कर सकते हैं, जिस तरह द वाईपर ने उनपर हमला किया था। इससे ऑर्टन कमजोर पड़ सकते हैं और वो अपनी हार का कारण फिर दिग्गजों को बता सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए

2- ऐज को वापस बुलाकर रैंडी ऑर्टन से बदला

रैंडी ऑर्टन ने महीनों पहले WWE दिग्गजों पर हमला किया था और उन्होंने लंबे समय बाद वापस आकर ऑर्टन को सबक सीखाया था। ऐसे में WWE ऑर्टन के हमले को ज्यादा खतरनाक दिखाने के दिग्गजों को कुछ महीनों तक टीवी से दूर रख सकता है।

वापसी के बाद वो ऐज को ऑर्टन के नए चैलेंजर के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद से ऐज अपना और अपने सारे दोस्तों का बदला लेने के लिए लैजेंड किलर के सामने उतर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE में ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने दोस्ती की नई मिसाल पेश की

1- हैल इन ए सैल में इंटरफेयर करके

ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच हैल इन ए सैल मैच होगा। इस मैच में क्लैश ऑफ चैंपियंस की तरह बिग शो, क्रिश्चियन, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर इंटरफेयर कर सकते हैं।

वो यहां पर सैल में एंट्री कर सकते हैं। साथ ही नो DQ नियमों की वजह से मैच का अंत भी नहीं होगा। अगर ऐसे में ऑर्टन की हार होती है तो वो कमजोर भी नजर नहीं आएंगे। WWE टाइटल चेंज न बुक करने के लिए इस तरह से मैच में इंटरफेरेंस करा सकता है।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

Quick Links