WWE में इस समय विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच मैनेजमेंट के सबसे बड़े नाम है। दोनों काफी समय से बैकस्टेज WWE को संभाल रहे हैं और लगातार अच्छे शोज़ और पीपीवी देने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और WWE के लिए उन्होंने साथ मिलकर काफी बड़ा योगदान दिया है।वो बैकस्टेज न सिर्फ साथ काम करते हैं बल्कि उनका दामाद-ससुर का रिश्ता भी है। विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच कुछ मौकों पर टेलीविजन पर साथ नजर आ चुके हैं। इस दौरान वो कई मौकों पर एक-दूसरे के बड़े रहे तो कभी उन्हें साथ देखा गया। दोनों ही मैकमैहन परिवार का नेतृत्व करते हैं और ऐसे में WWE के टेलीविजन पर वो कई यादगार पल दे चुके हैं।#OnThisDay in 1999: WWF Armageddon PPV: @TripleH defeated @VinceMcMahon in a street fight. With the win, Triple H earned a WWF Title match. Had he lost, his marriage to @StephMcMahon would have been annulled. pic.twitter.com/PTdGnKNL0t— Allan (@allan_cheapshot) December 12, 2017ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग कियाइसलिए हम बात करने वाले हैं ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के WWE में कुछ यादगार पल के बारे में।3- ट्रिपल एच ने विंस मैकमैहन के साथ WWE में शानदार पल साझा कियेOn this day in 2011, Triple H 'relieved Vince McMahon of his duties' on Monday Night Raw pic.twitter.com/uey7IPfW70— GiveMeSport WWE & Wrestling (@GMS_WWE) July 18, 20192011 के मनी इन द बैंक पीपीवी में जॉन सीना असल में सीएम पंक को हरा नहीं पाए थे। इस वजह से विंस, सीना को फायर करने वाले थे लेकिन इसके पहले ट्रिपल एच की एंट्री हुई। उन्होंने बताया कि बोर्ड विंस से खुश नहीं है और उन्हें पद पर से हटा दिया गया है। इस दौरान ट्रिपल एच ने बताया कि वो WWE के नए COO है।ट्रिपल एच की इस बात को चुनने के बाद विंस मैकमैहन रोने लगे और इस दौरान ट्रिपल एच भी काफी ज्यादा भावुक हो गए। ट्रिपल एच ने यहां विंस मैकमैहन के लिए सम्मान दर्शाया। साथ ही उन्होंने विंस मैकमैहन को शुक्रिया भी कहा। इससे पता चला कि न सिर्फ टेलीविजन पर बल्कि उनके असल जीवन में भी काफी अच्छे रिश्ते हैं।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए