3 चौंकाने वाले स्टार्स जो रोमन रेंस को WWE में हरा चुके हैं

रोमन और फिन
रोमन और फिन

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार है। वो काफी कम समय में WWE का अहम हिस्सा बन गए थे और कंपनी को उनपर शुरुआत से ही काफी भरोसा रहा है। रोमन रेंस ने टैग टीम सुपरस्टार के रूप में द शील्ड के साथ शुरुआत की थी। इस दौरान वो टैग टीम चैंपियन बने थे।

कुछ समय बाद उनके सिंगल्स करियर की शुरुआत हुई और WWE ने उन्हें टॉप स्टार के रूप में चुना। इसके बाद रोमन रेंस का करियर पूरी तरह से बदल गया। उन्हें कई सारे बड़े सुपरस्टार्स पर जीत मिली। रोमन रेंस अपने WWE करियर में काफी कम मौकों पर पिन हुए हैं।

ऐसे में उन्हें हराना हर एक रेसलर के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ है। बड़े सुपरस्टार्स ने जरूर रोमन रेंस को हराया है लेकिन कुछ नए और छोटे सुपरस्टार्स ने भी द बिग डॉग को पराजित किया है। WWE में काफी कम सुपरस्टार्स रोमन रेंस को पिन करके हराने में सक्षम रहे हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने रोमन रेंस को WWE में पिन करके हराया है।

3- जे उसो ने रोमन रेंस को किया था पिन

द शील्ड को अपने डेब्यू के बाद काफी समय तक हार नहीं मिली थी लेकिन जून 2013 में वो पहली बार हारे थे। उस समय सैथ रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन के मूव पर टैपआउट किया था।

इसके तीन महीने बाद द शील्ड को एक और हार मिली। इस बार Raw में मैच हो रहा था जहां रोमन रेंस को 11 ऑन 3 एलिमिनेशन मैच में जे उसो ने पिन किया था। ये पहला मौका था जब रोमन को WWE में पिन किया गया था और ये एक शॉकिंग हार साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन और कंपनी की जमकर तारीफ की

2- फिन बैलर

फिन बैलर इस समय काफी बड़ा नाम है लेकिन 2016 में वो इतना प्रसिद्ध नहीं थे। WWE ने उन्हें Raw में ड्राफ्ट किया था और रोमन रेंस के खिलाफ उनका बड़ा मैच देखने को मिला था।

लग रहा था कि रोमन रेंस को जीत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिन बैलर ने अपने प्रदर्शन से सबको सरप्राइज किया और बिना किसी चीटिंग के मैच में जीत दर्ज की। रोमन रेंस की ये हार उस समय काफी चौंकाने वाली थी लेकिन इससे बैलर को जरूर फायदा हुआ था।

1- एरिक रोवन

पिछले साल क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रोमन रेंस का सामना एरिक रोवन से हुआ था। इस मैच में सबको लग रहा था कि रोमन रेंस को जीत मिल जाएगी। खैर, मैच में नो DQ था और एरिक ने इसका फायदा उठाया।

अंतिम समय में ल्यूक हार्पर ने एंट्री की और रोमन पर हमला किया। इसके बाद रोवन और हार्पर ने मिलकर रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया। इसके साथ ही एरिक ने मैच में पिनफॉल से जीत दर्ज की। किसी ने नहीं सोचा था कि एरिक रोवन WWE के टॉप स्टार को पराजित कर देंगे।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपना कैरेक्टर तोड़कर सबको चौंकाया

Quick Links