पूर्व WWE चैंपियन जैक स्वैगर ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ उनकी बातचीत के बारे में जानकारी दी। स्वैगर ने इस ट्वीट में बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Bellator 221 इवेंट में उनकी होने वाली फाइट के लिए शुभकामनाएं दी।स्वैगर ने WWE में काफी लम्बा वक़्त बिताया है और इस दौरान वह वर्ल्ड चैंपियन भी बने। स्वैगर ने रैसलमेनिया 26 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता और उन्होंने उस वक़्त के चैंपियन क्रिस जैरिको को पिन करके वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया, जो कि ऐज द्वारा स्पीयर खाने के बाद रिंग में बेसुध पड़े हुए थे।स्वैगर द्वारा 2017 में कंपनी से रिलीज़ की मांग के बाद WWE ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। जिसके बाद 2019 की शुरुआत में, स्वैगर ने Bellator 214 इवेंट में जे डब्लू किसर को सबमिशन के जरिये हराते हुए MMA में जबरदस्त डेब्यू किया।जैक स्वैगर को हाल ही में एक शो में सीएम पंक के साथ अपने MMA करियर के बारे में बात करते हुए देखा गया।स्वैगर Bellator 221 इवेंट में टी.जे. जोंस के खिलाफ अपनी दूसरी फाइट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी मैच के लिए ही डॉनल्ड ट्रम्प ने जैक स्वैगर को कॉल करके शुभकामनाएं दी हैं।What an incredible honor. Just got off the ph. With @realDonaldTrump . He said good luck and said I was the second best Donald J in America but I have better Hair!!@oakgrovetechnologies @butcherboxsports @engageind @drivemma @rubyse @joshraff_ @RobsBoxing @catalinahager pic.twitter.com/FEIzV91KxY— You Dont Know Jack (@RealJackSwagger) May 9, 2019शुभकामनाएं देने के अलावा डॉनल्ड ट्रम्प ने स्वैगर से मजे भी लिए और उन्होंने स्वैगर को अमेरिका का दूसरा सबसे अच्छा डॉनल्ड जे बताया। साथ-ही-साथ यह बात भी किसी से छुपी नही है कि जैक स्वैगर डॉनल्ड ट्रम्प के बहुत बड़े समर्थक हैं, और उन्होंने ट्रम्प के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोट भी किया था।जैक स्वैगर शिकागो के नजदीक ऑल स्टेट्स एरीना में Bellator 221 इवेंट में अपनी दूसरी MMA फाइट लड़ने वाले हैं। उम्मीद है कि पहली फाइट की ही तरह इसमें भी वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।