इलायस के 24/7 चैंपियन बनने की सबसे बड़ी खामी यह थी कि उनके चैंपियन बनने के बाद रूल्स का कोई मतलब नहीं रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि शेन मैकमैहन हमेशा उनका साथ देने के लिए मौजूद रहते हैं। लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ऐसा नहीं था।जब केविन ओवेंस, शेन मैकमैहन को खोजते उनके ऑफिस में पहुंचे तो उन्हें वहां शेन की जगह इलायस बैठे हुए मिले। केविन के पूछने पर इलायस ने खुलासा किया कि वह शो में मौजूद नहीं हैं।यह भी पढ़े: Clash of Champions पीपीवी में सैथ रॉलिंस का दो बार मैच बुक करने की 5 बड़ी वजहइसके बाद इलायस स्टेज पर जाकर इस तरह बर्ताव कर रहे थे जैसे कि उन्होंने किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीत लिया हो। थोड़ी देर में उनके प्लान पर पानी फेरने ओवेंस भी वहां पर आ गए।PEEK-A-BOO! #SDLive @FightOwensFight @IAmEliasWWE pic.twitter.com/6c888iRscs— WWE (@WWE) August 28, 2019आपको बता दें कि इलायस ने पिछले हफ्ते ओवेंस को बेईमानी से हराया था और शायद ओवेंस इसी का बदला लेना चाहते थे। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने इसके बाद इलायस को मारते हुए रिंग में ले जाकर स्टनर दे दिया।#StunOwensStun.#SDLive @FightOwensFight pic.twitter.com/IvLRNQwpnt— WWE (@WWE) August 28, 2019इस हमले के बाद इलायस रिंग में बेसुध पड़े हुए थे और इसी का फायदा उठाकर आर ट्रुथ उन्हें पिन करने लगे, लेकिन ड्रेक मेवरिक ने उन्हें हटाकर इलायस को पिन करते हुए 5वीं बार 24/7 चैंपियन बने।.@WWEMaverick is your NEW #247Champion! #Maverick247 #SDLive NOW GO CONSUMMATE THAT MARRIAGE!!!! pic.twitter.com/PGx5lspbM4— WWE (@WWE) August 28, 2019अब क्योंकि मेवरिक एक बार फिर चैंपियन बन गए हैं तो क्या वह अब अपनी शादी को बचा पाएंगे। आपको बता दें कि 24/7 चैंपियनशिप के पीछे भागने के कारण मेवरिक की पत्नी रैने मिशेल उनसे काफी नाखुश रहती है।इसके अलावा यह देखना काफी रोचक होगा कि मेवरिक कब तक अपना टाइटल बचा पाते हैं क्योंकि वह जब भी चैंपियन बने हैं, आर ट्रुथ ने किसी न किसी तरह उनसे चैंपियनशिप वापस जीती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं