6 फुट 5 इंच के खतरनाक सुपरस्टार ने WWE में अंडरटेकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

अंडरटेकर
अंडरटेकर

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है और बिना कोई संदेह मौजूदा रोस्टर के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं।

फिलहाल मैकइंटायर का दूसरा चैंपियनशिप का सफर जारी है और खास बात ये है कि सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन(करियर में) बने रहने के मामले में उन्होंने WWE के दिग्गज अंडरटेकर को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: 3 हील टर्न और 2 फेस टर्न जो TLC 2020 में देखने को मिल सकते हैं

अंडरटेकर अपने करियर में कुल 4 बार वर्ल्ड चैंपियन बने और कुल मिलाकर 4 बार में वो 234 दिनों तक चैंपियनशिप बेल्ट को अपने पास रख पाए थे। वहीं अब द स्कॉटिश साइकोपैथ के चैंपियन बने रहने की संख्या 235 दिनों पर जा पहुंची है।

अपने करियर में सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड स्वर्ग सिधार चुके महान प्रो रेसलर ब्रूनो सम्मार्टिनो के नाम है जो 4,040 दिनों तक चैंपियन बने रहे। इस लिस्ट में दूसरा स्थान हल्क होगन के पास है जो 6 बार चैंपियन बने और कुल मिलाकर अपने करियर में 2,185 दिनों तक चैंपियन बने रहे।

WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड
WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड

ड्रू मैकइंटायर की WWE में अंडरटेकर के साथ मैच को लेकर राय

ड्रू मैकइंटायर कई बार अंडरटेकर के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि WWE एक्सट्रीम रूल्स 2019 में इनका मैच हुआ लेकिन वो एक टैग टीम मैच रहा।

जिसमें मैकइंटायर ने शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर अंडरटेकर और रोमन रेंस की टीम का सामना किया।

Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, "वो एक यादगार फेयरवेल के पूरे हकदार हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि कहीं ना कहीं अभी भी वो एक मैच के लिए वापस आएं। जाहिर तौर पर मैं उनके साथ मैच चाहता हूं लेकिन ये अंडरटेकर का करियर है और उन्हें ही तय करना है कि वो आगे क्या करना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें: TLC 2020 से जुड़ी 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणी

अंडरटेकर और मैकइंटायर का मैच जरूर धमाकेदार साबित होगा लेकिन ऐसा होने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल होनी चाहिए। द डेड मैन के खिलाफ एक मैच से ही मैकइंटायर को एक महान चैंपियन का दर्जा प्राप्त हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE TLC 2020 में देखने को मिल सकती हैं

Quick Links