Drew Mcintyre: WWE Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने एक बड़ी जीत दर्ज की। दरअसल, उनका इम्पीरियम (Imperium) फैक्शन के लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में स्कॉटिश स्टार ने जीत दर्ज की। मैच के बाद भी जबरदस्त बवाल मचा, जहां मौजूदा चैंपियन गुंथर (Gunther) का बुरा हाल हुआ।गुंथर और ड्रू मैकइंटायर के फेसऑफ सैगमेंट द्वारा SummerSlam 2023 के लिए मैच तय हो गया। हालांकि, सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर और लुडविग काइजर की भी बहस हुई। यहां से उनके बीच तुरंत ही सिंगल्स मैच तय हो गया। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर अपनी इन-रिंग स्किल्स का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Why are they chanting " We want Tables"!? #WWERaw #WWE pic.twitter.com/wN5I7mASXM476Why are they chanting " We want Tables"!? #WWERaw #WWE pic.twitter.com/wN5I7mASXMलुडविग काइजर से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी और उन्होंने काफी ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने ड्रू के कुछ अहम मूव्स को भी काउंटर किया। मैच में जियोवानी विंची ने दखल देने की कोशिश की। इससे कुछ हद तक लुडविग को फायदा हुआ। हालांकि, ड्रू का मोमेंटम खराब नहीं हुआ। उन्होंने अंत में अपनी ओर तेजी से आ रहे काइजर पर क्लेमोर किक लगाई और पिन करके जीत दर्ज की।WWE Raw में Drew Mcintyre की जीत के बाद बवाल मचाड्रू मैकइंटायर की जीत के तुरंत बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर और जियोवानी विंची ने एंट्री की। दोनों ने मिलकर मैकइंटायर पर जानलेवा हमला किया। मैट रिडल ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की और वो विंची को धराशाई करने में सफल भी रहे। हालांकि, गुंथर ने उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया।मैच में रिंगसाइड पर घायल स्कॉटिश स्टार को गुंथर ने निशाना बनाने का फैसला किया। उन्होंने ड्रू को रिंगसाइड पर बिग बूट द्वारा धराशाई किया और अनाउंसर्स डेस्क को खाली करते हुए मैकइंटायर को उठाया। ड्रू ने मूव को काउंटर किया और गुंथर को मैट पर पटक दिया। उन्होंने बाद में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। View this post on Instagram Instagram Postमैकइंटायर को फैंस की ओर से अच्छा रिएक्शन मिला और उन्होंने सभी का दिल जीता। उन्होंने इसी के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के साथ जीत को सेलिब्रेट किया। उन्होंने साफ तौर पर गुंथर को धमकी दे दी है और बता दिया है कि उन्हें कमजोर आंकना इम्पीरियम लीडर के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है।