"आपका स्वागत है"- WWE दिग्गज ने फेमस Superstar का वापसी के बाद स्वागत करते हुए पुराने दिनों को किया याद

..
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

Drew McIntyre and Johnny Gargano: पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने हाल ही में कंपनी में वापसी करने वाले जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) के लिए खास संदेश दिया है।

स्कॉटिश वॉरियर SummerSlam के पहले हुए SmackDown के एपिसोड में शेमस को गुड ओल्ड फैशंड डॉनीब्रुक मैच में हराकर रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। पिछले हफ्ते SmackDown में मैकइंटायर और रेंस आमने-सामने आए थे। दोनों के बीच हुए जबरदस्त सैगमेंट के अंत में ड्रू ने हेड ऑफ द टेबल को क्लेमोर किक लगाई थी।

इस हफ्ते Raw में जॉनी गार्गानो ने WWE में वापसी करके सभी को चौंका दिया। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में ट्विटर पर गार्गानो की वापसी पर पोस्ट डाली है। साथ ही उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन का स्वागत किया और एक दिलचस्प फोटो शेयर करते हुए खास संदेश दिया। इस फोटो में उन्होंने और गार्गानो ने Evolve टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड की हुई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,

"जॉनी गार्गानो, आपका स्वागत है।"

Evolve कंपनी में बिताए अपने समय में गार्गानो और मैकइंटायर ने क्रिस हीरो (WWE में कैसियस ओह्नो) और टॉमी एंड (WWE में एलिस्टर ब्लैक) को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।

जॉनी गार्गानो ने दिया पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के ट्वीट का जवाब

WarGames में हारने के बाद गार्गानो ने NXT 2.0 में क्राउड के साथ बात की थी और फिर टीवी प्रोग्रामिंग से दूरी बना ली थी। गार्गानो ने लगभग 9 महीने बाद WWE में वापसी करके सभी को हैरान कर दिया था। वापसी के बाद जॉनी को थ्योरी ने इंटरफेयर किया था और सैगमेंट के अंत में गार्गानो ने ए-टाउन स्टार को सुपरकिक लगाई थी।

बता दें कि जॉनी गार्गानो और थ्योरी NXT में The Way ग्रुप में एक-साथ काम करते थे। ड्रू मैकइंटायर के ट्वीट का जवाब देते हुए गार्गानो ने भी एक दिलचस्प फोटो शेयर की और लिखा,

"हम!"

अब देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानो का आगामी Clash at the Castle इवेंट में कोई मैच देखने मिलेगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links