WWE SmackDown में ड्राफ्ट होने के बाद पहली बार ड्रू मैकइंटायर ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी

WWE सुपरस्टार मैकइंटायर ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार मैकइंटायर ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE ड्राफ्ट में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला था। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में डाल दिया गया। WWE मेन रोस्टर में साल 2018 में मैकइंटायर ने एंट्री की थी और इसके बाद से वो रेड ब्रांड में ही थे। पहली बार ब्लू ब्रांड में आने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

WWE ड्राफ्ट में इस बार मैकइंटायर को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में डाल दिया गया

मैकइंटायर को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट करने का कारण भी सभी को पता है। आने वाले समय में रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी होगी। मैकइंटायर ब्लू ब्रांड में भी अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक लगातार हर हफ्ते उन्होंने ओपन चैलेंज दिया और अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह धराशाई किया। आने वाले समय में भी उनका ओपन चैलेंज जारी रहेगा।

Sky Sports को हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। मैकइंटायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

ड्राफ्ट होने के बाद अपने आप को गद्दार महसूस कर रहा हूं। जब मैंने WWE में वापसी की तो NXT में आया। इसके बाद मैं रेड ब्रांड में ही रहा। रेड ब्रांड में मुझे सफलता मिली और मैंने अपने आप को यहां पहचाना। दो बार मैं WWE चैंपियन बना। रेड ब्रांड के फेस के रूप में मैंने काम किया। रेड ब्रांड के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं। जब मैं मैकइंटायर के बारे में सोचता हूं तो रेड ब्रांड का नाम सबसे पहले आता है। अब मुझे ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। मुझे थोड़ा अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि रेड ब्रांड को छोड़कर जाना मेरी पसंद नहीं थी। मैं अपनी खास जगह को छोड़ नहीं सकता लेकिन कई बार कुछ नया पाने के लिए अलग करना पड़ता है।

ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट होने के बाद लगातार मैकइंटायर ने रोमन रेंस को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वो ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने आए है। कुछ दिन बाद रेंस और मैकइंटायर की राइवलरी जरूर शुरू होगी। फैंस इस राइवलरी की मांग काफी पहले से कर रहे हैं। WWE ने भी जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान तैयार किया होगा।

Quick Links