"मेरा अभी कहीं और जाने का प्लान नहीं है"- पूर्व चैंपियन ने WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट और भविष्य को लेकर दिया बयान

ड्रू मैकइंटायर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा को रही है
ड्रू मैकइंटायर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा हो रही है

Drew McIntyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। फैंस उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लगातार बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनके फ्यूचर को लेकर कोई भी बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। इसी बीच पूर्व WWE चैंपियन ने कंपनी के साथ अपने भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि कंपनी के साथ ड्रू मैकइंटायर का कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2024 तक है।

Ad

हाल ही में फेमस सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने Quinn & Cantara Morning शो में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अभी सिर्फ अपने वर्तमान पर ही ध्यान देना चाहते हैं। इसके अलावा वो अभी और कुछ नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा,

"मेरा ध्यान इस समय सिर्फ आज पर है। मैं बीते समय पर ध्यान नहीं देना चाहता हूं और मैं अपने भविष्य को लेकर भी नहीं सोच रहा हूं। मेरा फोकस अभी मेरे प्रेजेंट पर है। इसके अलावा मेरा अभी कहीं और जाने का कोई भी प्लान नहीं हैं। इससे ज्यादा अभी मैं और कुछ नहीं कह सकता हूं।"
Ad

WWE Raw में Drew McIntyre ने दी Jey Uso को मात

Raw के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और जे उसो के बीच एक दमदार मुकाबला हुआ था। इस मैच में जे उसो को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के अंत में जे उसो ने जजमेंट डे ग्रुप पर भी अटैक कर दिया था। अटैक करने के कारण से जे का ध्यान मैच से हट गया था और इसका फायदा उठाकर ड्रू मैकइंटायर ने मैच में जीत हासिल कर ली

जजमेंट डे ने मैच के बाद जे उसो पर हमला बोल दिया था। इस पूरे अटैक में ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो की कोई भी मदद नहीं की। हालांकि, बाद में कोडी रोड्स ने आकर जे उसो की हेल्प की थी। इस सैगमेंट के बाद उम्मीद की जा रही है कि WWE कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच फ्यूचर में एक स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। इस स्टोरीलाइन से कोडी खुद को और बेहतर फेस स्टार के रूप में साबित कर पाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications