WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) आने वाले ड्राफ्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैंं। Eat, Sleep, Suplex, Repeat से बात करते हुए ड्र मैकइंटायर ने कई बड़ी बातों पर अपना बयान दिया। कहा जा रहा है कि आने वाले ड्राफ्ट में मैकइंटायर के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी। मैकइंटायर अब ब्लू ब्रांड में नजर आ सकते हैं। खुद मैकइंटायर भी इस चीज को टीज कर चुके हैं।
ड्रू मैकइंटायर ने पिछले साल WWE चैंपियनशिप जीती थी
साल 2018 में मेन रोस्टर में ड्रू मैकइंटायर ने वापसी की थी। इसके बाद से अभी तक वो रेड ब्रांड का हिस्सा है। पिछले साल बिना फैंस के मैकइंटायर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और WWE ने उन्हें अच्छा पुश भी दिया। मेगा इवेंट में पिछले साल ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। WWE चैंपियनशिप रन भी मैकइंटायर का शानदार रहा। ड्राफ्ट को लेकर मैकइंटायर ने कहा,
मैंने रेड ब्रांड में लगभग सभी के साथ काम कर लिया है। अब जो चीजें होंगी उसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मैं अब अच्छे प्रोग्राम में जाने के लिए तैयार हूं। मुझे अब नई स्टोरी पर काम करना है। मुझे पता है कि ब्लू ब्रांड में मेरे लिए कुछ अच्छी स्टोरी है। अगर मैं वहां जाऊंगा तो फिर रेड ब्रांड की कोई चिंता मुझे नहीं होगी। मैं आने वाली फ्यूड्स को लेकर काफी उत्साहित हूं।
ये बात लगभग तय लग रही है कि ब्लू ब्रांड में मैकइंटायर ड्राफ्ट किए जाएंगे। अगर ब्लू ब्रांड में मैकइंटायर जाएंगे तो फिर रेंस के साथ उनका ड्रीम मैच हो सकता है। दोनों के बीच पिछले साल जबरदस्त मैच हुआ था। WWE ड्राफ्ट को अब कुछ ही दिन रह गए है। सभी की नजरें इस बार WWE ड्राफ्ट पर होंगी। WWE की तरफ से कुछ बड़े सरप्राइज फैंस को मिल सकते हैं।
मैकइंटायर कुछ दिन पहले कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस के साथ दोबारा मैच लड़ना चाहते हैं। अब शायद कुछ दिन बाद ये संभव हो सकता है। कुछ दिन बाद ये पता चल जाएगा कि मैकइंटायर ब्लू ब्रांड में आएंगे या नहीं।