ड्रू मैकइंटायर ने बनाया WWE के बॉस विंस मैकमैहन के लिए खास प्लान

Ankit
WWE
WWE

WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू किया और कुछ बातों को लेकर अपनी राय रखी। दो बार के WWE चैंपियन ने बताया कि उन्हें पुश चाहिए था जिसके उन्होंने कुछ प्लान तैयार किए है हालांकि ड्रू ने भी बताया कि वो यूके में पीपीवी चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?

इंटरव्यू के दौरान WWE के चैंपियन ने बताया कि यूके के फैंस सबसे ज्यादा बढ़िया होते हैं और उनके अंदर जोश काफी होता है चाहे कोई भी खेल क्यों ना हो। यूके प्रो रेसलिंग का बड़ा हब है और वो WWE का पीपीवी यूके में चाहते है जिससे वो विंस को परेशान कर सके।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?

बता दें कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और बॉक्सर टायसन फ्यूरी के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है और शायद WWE दोनों का मैच यूके में होने वाले पीपीवी में बुक कर सकता है।

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का क्या प्लान है?

दो बार के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के पास काफी सारे प्लांस है लेकिन उनका सबसे बड़ा प्लान ये है कि एक पीपीवी यूके में हो।

यूके के लोग काफी बढ़िया होते हैं उनमें काफी जोश होता है और वहां क्राउड जबरदस्त होता है। वहां लोगों की खास बात ये है कि वो किसी भी खेल को अच्छे तरीके से चीयर करते हैं। मैं चाहता हूं कि फ्यूचर में वहां पर पीपीवी हो जिससे मैं विंस मैकमैहन के साथ छेड छाड़ कर सकूं। मैं टायसन फ्यूरी के साथ सोशल मीडिया पर बहस कर चुका है। लेकिन दोनों का मैच यूके हो सकता है। मैं चाहता हूं कि इसकी जानकारी लोगों को ना दें और सीधा यूके के पीपीवी में मुकाबला हो जाए अगर यूके में पीपीवी होता है तो।

WWE का आखिरी बड़ा पीपीवी यूके में साल 1992 में समरस्लैम के रुप में हुआ था। इसके बाद एक मेन शो साल 2003 में Insurrextion के नाम हुआ था। काफी साल पहले रॉ और स्मैकडाउन को WWE ने यूके में रिकॉर्ड किया था। खैर, अब देखना होगा कि WWE का अगला बड़ा पीपीवी कब यूके में होता है और क्या वैसा होता है जैसा कि ड्रू मैकइंटायर चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: शील्ड के पूर्व मेंबर की ख्वाहिश, 50 की उम्र तक अपने बच्चों के सामने लड़ना चाहता है

Quick Links