WWE: WWE आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पिछले कई हफ्तों से दिलचस्प बनी हुई थी, जहां मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए चैलेंजर भी नहीं मिल पा रहा था। मगर अब उन्हें मेनिया में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) के रूप में 2 चैलेंजर्स मिले हैं। मैकइंटायर का कहना है कि मेनिया में होने वाला ये ट्रिपल थ्रेट मैच बहुत धमाकेदार रहेगा।
SmackDown LowDown पर चर्चा करते हुए द स्कॉटिश वॉरियर ने बताया कि तीनों सुपरस्टार्स का मुकाबला एक्शन से भरपूर रहेगा और ये भी कहा कि वो कार्ड में शामिल अन्य रेसलर्स के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा:
"WrestleMania तक ये मैच लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहेगा। अब ये भिड़ंत हम तीनों के बीच होगी। अभी तक जो होना था वो हो चुका है और अब ट्रिपल थ्रेट मैच की बारी है। कार्ड में शामिल रेसलर्स जो हमारे बाद परफॉर्म करेंगे, उनके लिए मैं बुरा महसूस कर रहा हूं क्योंकि इस मैच में हम फिजिकल एबिलिटी के नए मानक तय करने वाले हैं। इस मामले में कोई हमारी बराबरी नहीं कर पाएगा और इस मैच के अंत में ड्रू मैकइंटायर नया आईसी चैंपियन कहलाएगा।"
WWE SmackDown में गुंथर ने शेमस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में दखल दिया
SmackDown के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और शेमस का वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसके विजेता को WrestleMania 39 में गुंथर के खिलाफ आईसी टाइटल शॉट मिलने वाला था। दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के इस मैच में कांटेदार टक्कर देखने को मिली और द इम्पीरियम रिंग साइड पर खड़े होकर रिंग में चल रहे एक्शन को देख रहे थे।
कुछ देर बाद लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची ने मैच में दखल दिया, जिसके कारण मुकाबले को नो-कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया। इस जबरदस्त ब्रॉल के बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए, जिन्होंने इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि WrestleMania 39 में गुंथर को शेमस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने आईसी टाइटल को डिफेंड करना होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।