PWInsider के अनुसार अब तक ड्रू मैकइंटायर को रेसलिंग करने कि इजाज़त नहीं दी गई है। इसके अलावा उन्होंने ये भी जानकारी दी कि कब पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन की वापसी डब्लू डब्लू ई (WWE) में हो सकती है।
फैंस को उम्मीद थी कि मैकइंटायर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के बाद वाली रॉ में अपनी वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ समय पहले एक टूर के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और इसके बाद से ही स्कॉटलैंड का ये सुपरस्टार आराम कर रहा है।
ये भी पढ़ें: USA नेटवर्क पर SmackDown के आखिरी एपिसोड के बाद फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं
अफ़वाहों के अनुसार मैकइंटायर अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं लेकिन WWE उन्हें अक्टूबर महीने के कुछ हफ़्तों तक शायद वापस ना लेकर आए। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि WWE उन्हें सीधा ड्राफ्ट के बाद वापस लाना चाह रही होगी। अगर इस ड्राफ्ट के बाद मैकइंटायर किसी और ब्रांड में जाते हैं तो वह वहां जाकर नई दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।
कुछ समय बाद सर्वाइवर सीरीज भी होने वाला है और अगर मैकइंटायर को वापसी के बाद बड़ा पुश मिलने वाला है तो वह इस शो के दौरान होने वाले रॉ बनाम स्मैकडाउन मैच में सोल सर्वाइवर बन सकते हैं। इससे मैकइंटायर का मोमेंटम काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और उन्हें रेसलमेनिया 36 के लिए किसी शानदार दुश्मनी में भी बुक किया जा सकेगा।
इस समय अगली स्मैकडाउन के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम कोफी किंग्सटन का मैच बुक है और अगर लैसनर इस मैच में नए चैंपियन बनते हैं तो मैकइंटायर को उनके खिलाफ लड़ाया जा सकता है। दोनों रेसलर्स विंस के पसंदीदा हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के ड्रीम मुकाबले के दौरान कौनसा सुपरस्टार जीतकर लौटता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं