Drew McIntyre: WWE SmackDown में होने वाले एक चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में द उसोज़ (The Usos) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते शो के बाद इस मैच का ऐलान किया गया था। अब इसमें बदलाव हो गया है। मैकइंटायर ने ऐलान किया कि वो इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सैमी ज़ेन और शेमस के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में शेमस के ऊपर द उसोज़ ने अटैक कर दिया था। इसका फायदा ज़ेन ने उठाया और मैच जीत लिया। शो के दौरान ही बैकस्टेज में द उसोज़ के ऊपर शेमस ने अटैक कर दिया था। बाद में चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी इस हफ्ते के लिए कर दिया गया था। WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने ट्विटर के जरिए दी जानकारीमैकइंटायर ने ट्विटर के जरिए कहा कि वो मेडिकली फिट इस मैच के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि वो किसी भी शो को मिस नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने फैंस से वादा किया कि जल्द ही वापसी करेंगे। अब इस मैच में मैकइंटायर की जगह बुच हिस्सा लेंगे। Drew McIntyre@DMcIntyreWWEUnfortunately I am medically disqualified to compete this Friday on #Smackdown I don’t like to miss any shows as everybody knows but I promise I’ll be back soon8329694Unfortunately I am medically disqualified to compete this Friday on #Smackdown I don’t like to miss any shows as everybody knows but I promise I’ll be back soonअब इस हफ्ते द उसोज़ अपनी चैंपियनशिप को शेमस और बुच के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैकइंंटायर नज़र नहीं आए थे। उन्हें क्या दिक्कत हो रही है कि इसका भी किसी को पता नहीं है। इस हफ्ते भी वो शो में नहीं दिखेंगे। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी। WWE@WWEReady for another BANGER this Friday night on #SmackDown?!1618255Ready for another BANGER this Friday night on #SmackDown?! https://t.co/R57FAJRaf6द उसोज़ ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। जिमी और जे का मुकाबला इलायस और मैट रिडल के साथ तय किया गया था। हालांकि द उसोज़ ने पहले ही बैकस्टेज में इलायस के ऊपर अटैक कर दिया था। उनकी जगह मैच में केविन ओवेंस ने हिस्सा लिया। मैच बहुत ही शानदार रहा और द उसोज़ ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।