इस हफ्ते की WWE रॉ में ड्रू मैकइंटायर के करीबी दोस्त ने एंट्री की और सभी को चौंका दिया। ये कोई और नहीं बल्कि 3MB टीम के पूर्व मेंबर हीथ स्लेटर थे। हीथ स्लेटर को कंपनी पहले ही रिलीज कर चुकी है लेकिन ये उनकी आखिरी दस्तक थी। इस दौरान उन्होंने ड्रू के साथ मैच लड़ा जबकि फूट-फूट कर रोने भी लगे।WWE चैंपियन को मिली अपने दोस्त के खिलाफ जीतड्रू मैकइंटायर ने रिंग में एंट्री की और ज़िगलर के बारे में बात की। उन्होंने ज़िगलर से उनके टाइटल मैच की शर्त पूछी। इसके बाद ज़िगलर ने एंट्री की और उनके बीच बहस हुई। बाद में ज़िगलर ने ड्रू के पुराने साथी और दोस्त हीथ स्लेटर को बुलाया।Are our 👀 deceiving us?@HEELZiggler has brought @HEATHXXII to #WWERaw! pic.twitter.com/WW7iSSbMxR— WWE (@WWE) July 7, 2020स्लेटर ने ड्रू से उनकी दोस्ती के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि "WWE बम्प" पर ड्रू ने कहा था कि वो स्लेटर को टाइटल के लिए मैच देंगे। ड्रू मना कर रहे थे लेकिन स्लेटर ने उन्हें चाटा लगा दिया। ड्रू को गुस्सा आया और ये मैच तय हुआ। मैच काफी ज्यादा छोटा रहा जहां ड्रू ने काफी आसानी से सिर्फ एक क्लेमोर की मदद से स्लेटर को हरा दिया।Oh, it's like THAT, @HEATHXXII?!#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/wtLL5pmK9j— WWE Universe (@WWEUniverse) July 7, 2020मैच के बाद ड्रू बैकस्टेज जा रहे थे और इस दौरान रिंग में डॉल्फ और हीथ की बहस हुई। ज़िगलर ने हीथ पर हमला किया और इस वजह से ड्रू अपने दोस्त को बचाने के लिए रिंग में गए। ज़िगलर इतनी देर में भाग गए। हीथ और ड्रू ने एक दूसरे को गले लगाया जबकि चैंपियन के करीबी दोस्त हीथ बाद में फूट-फूट कर रोने लगे।🤘 🤘#WWERaw @DMcIntyreWWE @HEATHXXII pic.twitter.com/PfNsKWzeno— WWE (@WWE) July 7, 2020खैर, ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को इस महीने 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) को होने वाली एक्सट्रीम रुल्स में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में इन दोनों की कहानी कैसे आगे बढ़ाती है और क्या शर्त मैच में जोड़ी जाती है।