WWE फैंस के लिए बहुत बुरी खबर, पूर्व चैंपियन चोट के कारण लंबे समय के लिए हुआ बाहर?

drew mcintyre wwe return update
ड्रू मैकइंटायर की चोट पर बहुत बड़ा अपडेट

Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पिछले कई हफ्तों से चोट के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं। अभी तक कहा जा रहा था कि स्कॉटिश वॉरियर की चोट अधिक गंभीर नहीं है और वो जल्द वापसी करेंगे, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वो हॉलिडे सीजन में कई शोज़ को मिस करने वाले हैं।

आपको याद दिला दें कि इस चोट के कारण वो शेमस के साथ टीम बनाकर द उसोज़ को अनडिसप्यूटेड टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज नहीं कर पाए थे। PWinsider ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले शो के मेन इवेंट में बदलाव किया गया है।

मैकइंटायर को उस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए अनुमति नहीं मिल पाई है। इस रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया कि मैकइंटायर क्रिसमस के बाद SmackDown लाइव इवेंट में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन इसकी जगह अब द उसोज़ vs ब्रॉन स्ट्रोमैन-केविन ओवेंस मैच ने ले ली है। मैकइंटायर अब इन लाइव शोज़ में परफॉर्म नहीं करेंगे।

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में अपनी चोट पर अपडेट दिया

आपको याद दिला दें कि द उसोज़ ने शेमस और बुच की टीम को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया था। अगर उस मैच में ड्रू मैकइंटायर परफॉर्म करते तो मुकाबले का परिणाम कुछ और हो सकता था।

The Bump के एक हालिया एपिसोड पर ड्रू मैकइंटायर ने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा:

"काश मैं उस मैच का हिस्सा बन पाता, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। जो लोग मेरी चिंता कर रहे हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अगर ड्रू मैकइंटायर काम पर नहीं आ रहे तो उसका जरूर कोई ना कोई कारण होगा, लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि बहुत जल्द मेरी वापसी होगी। WrestleMania सीजन बहुत करीब आ रहा है, जिसे मैं किसी हालत में मिस नहीं करना चाहता।"

ड्रू मैकइंटायर ने WWE टीवी पर आखिरी मैच Survivor Series WarGames में लड़ा था, जिसमें उन्होंने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन का सामना किया, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Be the first one to comment