WWE दिग्गज ने 150 किलो के Superstar को हील बनाए जाने की सलाह दी, Roman Reigns को लेकर भी दिया बड़ा बयान

roman reigns braun strowman
WWE दिग्गज ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है

Braun Strowman: WWE से पिछले साल रिलीज़ होने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को एक मॉन्स्टर हील के रूप में दिखाया जाता था, लेकिन वापसी के बाद उनकी बुकिंग बहुत खराब रही है। इस समय उनकी फ्यूड अल्फा अकादमी से चल रही है और रिटर्न के बाद अपने पहले मैच में ओटिस (Otis) को मात दी थी।

अब WWE में मैनेजर रह चुके डच मैंटेल का मानना है कि भविष्य में रोमन रेंस से भिड़ने से पहले स्ट्रोमैन को हील बन जाना चाहिए। Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर डच मैंटेल ने इस बात पर जोर दिया कि स्ट्रोमैन एक हील के रूप में अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा:

"अक्सर बड़े साइज़ के हैवीवेट सुपरस्टार्स ने पाया है कि उनका काम केवल लोगों को पीटना होता है। उन्हें लोगों द्वारा आमतौर पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता। उन्हें ओटिस पर जीत मिली, लेकिन उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच मिलने चाहिए। मैं मानता हूं कि ब्रॉन एक बेबीफेस के बजाय हील किरदार में अच्छा कर सकते हैं।"

डच मैंटेल ने आगे कहा:

"WWE के पास बड़े हील सुपरस्टार्स की कमी है, इसलिए स्ट्रोमैन को हील बना देना चाहिए। भविष्य में जब रोमन रेंस बेबीफेस बनेंगे, तब उन्हें विरोधी के तौर पर मॉन्स्टर हील सुपरस्टार्स की जरूरत होगी। उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन और अगर संभव हुआ तो ब्रे वायट जैसे मॉन्स्टर्स की जरूरत होगी। उन्हें गुंथर और कैरियन क्रॉस जैसे खतरनाक सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइन की जरूरत होगी।"

youtube-cover

WWE में पहले भी दुश्मन रह चुके हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन इससे पहले भी रिंग में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। आपको याद दिला दें कि ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक यूनिवर्सल टाइटल रन की शुरुआत Payback 2020 में द मॉन्स्टर अमंग मैन को पिन करने के साथ हुई थी और अब रेंस यूनिवर्सल चैंपियन रहते 750 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।

A run like never before. Success in every single measure and in every category. This is what the Top of the Mountain looks like so Acknowledge and appreciate it. twitter.com/WWE/status/156…

स्ट्रोमैन ने जून 2021 में WWE से रिलीज़ होने के बाद कुछ समय इंडिपेंडेंट सर्किट में बिताया, लेकिन पिछले महीने ही उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में वापसी की है। ट्राइबल चीफ और स्ट्रोमैन की आखिरी भिड़ंत साल 2020 के एक SmackDown एपिसोड में हुई, जहां रेंस ने सबमिशन से जीत दर्ज कर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment