SmackDown The Bloodline Booking: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से रोमन रेंस रिंग में नज़र नहीं आए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन को टीवी पर बहुत प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में भी ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिला। पूर्व WWE मैनेजर और दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब इस फैक्शन की बुकिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
SmackDown में केविन ओवेंस का सैगमेंट हुआ। पॉल हेमन भी इसमें नज़र आए और दोनों ने अपनी बात रखी। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा। खासतौर पर हेमन के कड़े तेवर देखने को मिले। इसके बाद ब्लडलाइन और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच टैग टीम मैच भी देखने को मिला।
Sportskeeda Wrestling Smack Talk पर बात करते हुए डच मेंटल ने कहा कि हेमन और केविन के बीच प्रोमो सैगमेंट अच्छा रहा था लेकिन टैग टीम मैच ज्यादा लंबा चला गया। उन्होंने कहा कि ये शो कंपनी और ब्लडलाइन के लिए शानदार रहा। मेंटल के अनुसार,
जब आपके पास दो गुड टॉकर होते हैं, जिनके पास पहले से स्टोरी होती है, तो वो चीजों को बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं। मुझे लगता है कि मैच थोड़ा लंबा चला गया था लेकिन उन्होंने जो सोचा था वो पूरा किया। WWE और द ब्लडलाइन के लिए ये शो अच्छा था।
सोलो सिकोआ इस समय ब्लडलाइन ग्रुप को अच्छे से लीड कर रहे हैं। टामा टोंगा और टोंगा लोआ भी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, सिकोआ और पॉल हेमन के बीच कुछ ना कुछ गड़बड़ चल रही है। सोलो को देखकर हेमन डर भी रहे हैं। धीरे-धीरे इनकी स्टोरी आगे बढ़ाई जा रही है।
WWE ने अब द ब्लडलाइन के लिए नया प्लान बनाना चाहिए
वैसे द ब्लडलाइन और केविन ओवेंस की राइवलरी अभी भी जारी है। इनकी राइवलरी को कंपनी ने ज्यादा लंबा खींंच दिया है। फैंस भी शायद एक ही चीज देखकर ऊब गए हैं। कंपनी को अब ब्लडलाइन के लिए कुछ और प्लान करना चाहिए। बाद में रोमन रेंस भी वापसी करेंगे तो इससे उन्हें अच्छा मोमेंटम मिलेगा। उधर केविन को भी अब एक मजूबत स्टोरीलाइन की सख्त जरूरत है।