WWE SmackDown रिजल्ट्स: दिग्गज ने किया रिटायरमेंट लेने का नाटक, अनडिस्प्यूटेड चैंपियन पर हुआ खतरनाक अटैक, Bloodline की बड़ी जीत

क्या कोडी रोड्स WWE SmackDown में ले पाएंगे एजे स्टाइल्स से बदला?
क्या कोडी रोड्स WWE SmackDown में ले पाएंगे एजे स्टाइल्स से बदला?

WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में दिग्गज ने रिटायर होने का नाटक किया और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर हमला भी कर दिया। इसके अलावा ब्लडलाइन ने ब्लू ब्रांड में बड़ा मुकाबला जीता। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में Queen of the Ring नाया जैक्स का सैगमेंट

- जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने नाया जैक्स को रिंग में बुलाया और Queen of the Ring बनने के लिए बधाई दी। नाया ने उन्हें SummerSlam में मिलने जा रहे चैंपियनशिप मैच का जिक्र करके बेली को बाहर आने को कहा। जल्द ही, बेली ने एरीना में एंट्री की। हालांकि, पाइपर निवेन ने रोल मॉडल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। चेल्सी ग्रीन ने कहा कि निवेन SummerSlam से पहले ही बेली को हराकर WWE विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। इसके जवाब में जैक्स ने कहा कि उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है और जो भी उनका प्रतिद्वंदी होगा वो उनका बुरा हाल करेंगी।

- एजे स्टाइल्स ने अपने सैगमेंट के दौरान निक एल्डिस से रिंग में रहने की रिक्वेस्ट की।

- नेओमी बैकस्टेज बेली से उनका हालचाल पूछने गईं। रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने इस दौरान रोल मॉडल के साथ मिलकर पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन के खिलाफ फाइट करने के संकेत दिए।

WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs टॉमैसो चैम्पा

- ऑस्टिन थ्योरी का सिंगल्स मैच में टॉमैसो चैम्पा से सामना हुआ। इस मुकाबले में थ्योरी ने चैम्पा को काफी टक्कर दी। हालांकि, अंत में ग्रेसन वॉलर ने कमेंट्री टीम के पास जाकर उनसे कहा कि ऑस्टिन उनकी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पूर्व यूएस चैंपियन ने यह सुन लिया और उनका मैच से ध्यान भटक गया। टॉमैसो चैम्पा ने इसका फायदा उठाया और ऑस्टिन थ्योरी को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: टॉमैसो चैम्पा

- निक एल्डिस बैकस्टेज ब्लेयर डेवनपोर्ट के साथ मौजूद थे। जल्द ही, नेओमी ने वहां आकर उनका और बेली का पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन के खिलाफ टैग टीम मैच बुक करा लिया। इस दौरान उनकी ब्लेयर के साथ बहस भी देखने को मिली। जल्द ही, एलए नाइट वहां एल्डिस से बात करने आ गए।

- एलए नाइट ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि यूएस चैंपियन लोगन पॉल अगले हफ्ते वापसी करेंगे और उन्हें उनके खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच चाहिए। जल्द ही, कार्मेलो हेज वहां आकर मेगास्टार से बहस करने लगे।

- एंड्राडे ने LDF में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया

WWE SmackDown में एंड्राडे vs अपोलो क्रूज़

- एंड्राडे ने अपोलो क्रूज़ को ड्रॉपकिक देने के बाद उन्हें बेली टू बैक सुपलेक्स दे दिया। जल्द ही, एंजल वहां आ गए और इससे पूर्व AEW सुपरस्टार का ध्यान भटका। इसका फायदा उठाकर क्रूज़ ने मैच में कंट्रोल हासिल किया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय तक फाइट जारी रही और अंत में एंजल की वजह से अपोलो का ध्यान भटका। इसका फायदा उठाकर एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन पर हमला करने के बाद उन्हें मैसेज मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: एंड्राडे

- बैकस्टेज सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा और टांगा लोआ से मैच को लेकर बात की। जल्द ही, पॉल हेमन वहां आ गए और उन्होंने सोलो को मैनेज करने को लेकर बात की। हेमन ने कहा कि रोमन रेंस फैमिली के लिए हिंसा किया करते थे और वो कुछ भी करने से पहले उनसे बात करते थे। पॉल ने कहा कि इन्फोर्सर ने हिंसक लोगों को रिक्रूट कर लिया है जो कि बिना स्ट्रेटजी के काम करते हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर ने कोडी रोड्स को टारगेट बनाने को लेकर भी बात की। जल्द ही, केविन ओवेंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने एरीना में एंट्री की। सोलो सिकोआ ने दिग्गज को केविन को कंफ्रंट करने को कहा।

- जब एंजल गार्ज़ा बैकस्टेज एंड्राडे के साथ मौजूद थे तो अपोलो क्रूज़ ने आकर उनपर हमला कर दिया।

WWE SmackDown में केविन ओवेंस का सैगमेंट

- केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में अपनी वापसी को लेकर बात की। केविन ने कहा कि वो सऊदी अरब इसलिए गए क्योंकि वो रैंडी का साथ देना चाहते थे। ओवेंस ने आगे कहा कि ऑर्टन पिछले कई सालों से उनके साथ खड़े हैं। जल्द ही, उन्होंने ब्लडलाइन का इशारे से जिक्र किया और पॉल हेमन ने एरीना में एंट्री की। फैंस रोमन रेंस के चैंट्स लगाने लगे और हेमन ने रोमन को मिस करने को लेकर बात की। पॉल ने कहा कि रेंस के मन में केविन ओवेंस के प्रति इज्जत है और वो उन्हें दोस्त मानते हैं। WWE दिग्गज ने आगे कहा कि सोलो सिकोआ ने क्रिमिनिल बैकग्राउंड वाले लोगों को ब्लडलाइन में शामिल कर लिया है लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था। पॉल हेमन ने इस चीज़ का भी जिक्र किया कि केविन ओवेंस फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं। उन्होंने केविन को ब्लडलाइन से दूर रहने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि सोलो सिकोआ उनका बुरा हाल कर सकते हैं। इसके जवाब में ओवेंस ने ब्लडलाइन में हो रही चीज़ों का जिम्मेदार पॉल हेमन को ठहराया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि कैसे पॉल पहले ब्रॉक लैसनर के मैनेजर थे, इसके बाद वो रोमन रेंस के साथ आए और रोमन के टाइटल हारने के बाद अब सोलो सिकोआ के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने ब्लडलाइन के साथ अपने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मन में रोमन रेंस और द उसोज़ को लेकर सम्मान है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन को पसंद नहीं करते हैं। पॉल हेमन ने केविन ओवेंस को सावधान करते हुए कहा कि वो गलत लोगों से पंगा ले रहे हैं और जल्द ही ब्लडलाइन ने एरीना में एंट्री ले ली। इसी बीच स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी केविन का साथ देने आ गए। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।

WWE SmackDown में ब्लडलाइन vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ( टैग टीम मैच)

- ब्रॉल के बाद ब्लडलाइन मेंबर्स टामा टोंगा और टांगा लोआ का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के अंतिम पलों में मोंटेज़ फोर्ड ने टॉप रोप से टांगा लोआ को स्प्लैश दिया। जल्द ही, टामा टोंगा ने आकर मोंटेज को फ्लैटलाइनर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: ब्लडलाइन

- इंडी हार्टवेल ने बैकस्टेज जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर का सामना करते हुए उन्हें बताया कि कैंडिस लेरे चोटिल हो गई हैं। विमेंस टैग टीम चैंपियन ने कहा कि वो इंडी का भी बुरा हाल कर देंगी।

- बैकस्टेज नाया जैक्स ने मीचीन के इंटरव्यू में दखल देकर उन्हें कंफ्रंट किया। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है।

WWE SmackDown में बेली और नेओमी vs पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन (टैग टीम मैच)

- बेली ने मैच शुरू होने के बाद चेल्सी ग्रीन पर जबरदस्त हमला कर दिया और जल्द ही, ग्रीन ने पाइपर निवेन को टैग दे दिया। पाइपर ने रिंग में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके रोल मॉडल पर दबदबा बनाया। इसके बाद चेल्सी टैग लेकर रिंग में आ गईं लेकिन बेबीफेस स्टार्स ने उनपर दबदबा बना लिया। हालांकि, टीम हील आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थी। इस टीम ने पूरे मुकाबले में बेबीफेस स्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी करना जारी रखा। अंत में, नेओमी ने चेल्सी ग्रीन को रियर व्यू देकर पिन किया लेकिन पाइपर निवेन ने आकर पिन होने नहीं दिया। जल्द ही, उन्होंने चेल्सी को नेओमी के ऊपर लिटाया और रेफरी ने पिन काउंट करते हुए हील टीम को विजेता घोषित कर दिया।

विजेता: चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन

- एलए नाइट और कोडी रोड्स बैकस्टेज एजे स्टाइल्स से मिलते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, एजे की कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ मुलाकात देखने को मिली और ये दोनों स्टाइल्स के सैगमेंट के दौरान एरीना में मौजूद रहेंगे

WWE SmackDown के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सैगमेंट

- एजे स्टाइल्स ने कहा कि अगर उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच चाहिए तो उन्हें लाइन में लगना होगा। स्टाइल्स ने कहा कि वो इस बारे में समझते हैं। उन्होंने कहा कि वो दशकों से ऐसा कर रहे हैं और अपने शरीर को खतरे में डालते हुए आए हैं ताकि वो फिनॉमिनल वन बन सके। एजे स्टाइल्स ने बताया कि पिछले हफ्ते उनके बेटे ने ग्रेजुएट किया। स्टाइल्स ने कहा कि उन्होंने काफी कुछ मिस किया है और वो घर में रहकर फिनॉमिनल फादर बनना चाहते हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि वो ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के बिना ऐसा नहीं कर सकते थे और उन्हें अपना भाई बताया। इसके बाद उन्होंने उन दोनों के साथ टू स्वीट साइन दिखाया और उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कोडी रोड्स के साथ बैकस्टेज मुलाकात का जिक्र करके उन्हें रिंग में बुलाया। एजे स्टाइल्स ने Backlash France में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच को अपने शानदार मैचों में से एक बताया। कोडी ने खुद को एजे का छोटा भाई बताया। एजे स्टाइल्स ने कहा कि उन्होंने SmackDown को बनाया है और वो इसकी जिम्मेदारी रोड्स को देना चाहते हैं। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने स्टाइल्स से हाथ मिलाया और उनका हाथ उठाकर उन्हें सम्मान दिया। फिनॉमिनल वन ने अचानक अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला करते हुए चौंका दिया। उन्होंने कोडी की स्टील स्टेप्स से टक्कर कराई। गैलोज और एंडरसन ऑफिशियल्स को आने से रोक रहे थे। एजे ने स्टील स्टेप्स से रोड्स को स्टाइल्स क्लैश दे दिया। इसके साथ ही शो का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now