John Cena: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के अंत में द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने जॉन सीना (John Cena) पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। कई फैंस चाहते थे कि एलए नाइट (LA Knight) एरीना में एंट्री करके जॉन सीना को बचाने आएं। दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने Sportskeeda के WrestleBinge चैनल पर बात करते हुए खुलासा किया कि वो भी ऐसा ही चाहते थे।
WWE ने भी एलए नाइट के हाथों जॉन सीना को ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ & जिमी उसो के हमले से बचाने का प्लान बना रखा था। हालांकि, एलए नाइट के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से कंपनी को अंतिम समय में यह प्लान कैंसिल करना पड़ा। SmackDown के आखिरी एपिसोड में Fastlane 2023 के लिए जॉन सीना & एजे स्टाइल्स vs सोलो सिकोआ & जिमी उसो मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाना था।
ब्लू ब्रांड में कॉन्ट्रैक्ट जरूर साइन किया गया था लेकिन ब्लडलाइन के हमले में एजे स्टाइल्स के चोटिल होने की वजह से अब जॉन सीना को नया पार्टनर ढूढ़ना होगा। डच मैंटेल ने एलए नाइट द्वारा जॉन सीना को नहीं बचाने को लेकर निराशा जाहिर करते हुए कहा-
"जैसा कि सिड ने कहा, मैं नाइट को सीना को बचाने के लिए रिंग में आते हुए देखना चाहता था क्योंकि उन्होंने एजे स्टाइल्स को धराशाई कर दिया था। और आप एजे के आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वो नहीं आ रहे हैं। जब वो उनकी पिटाई कर रहे थे तो मैं किसी तरह इंतजार कर रहा था और एलए नाइट को आते हुए देखना चाहता था। मुझे लगता है फैंस उन्हें काफी चीयर करते। मैं भी उन्हें चीयर करता। मैं अपने लिविंग रूम में अपनी सीट से उठ खड़ा होता और काफी चीखता। यह जीनियस है कि उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह एजे स्टाइल्स थे, लेकिन अचानक वो बदल गए।
WWE दिग्गज ने The Bloodline स्टोरीलाइन को लेकर दिया बड़ा बयान
रोमन रेंस की अनुपस्थिति में ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को जिमी उसो & सोलो सिकोआ पर फोकस कर दिया गया है। डच मैंटेल ने हाल ही में द ब्लडलाइन के इस स्टोरीलाइन को लेकर बात करते हुए कहा-
"मैं इससे बोर नहीं हुआ हूं। मैं बैठकर सोच रहा हूं कि इससे कुछ आने वाला है। अगर वो यह करने के लिए 6 महीने नहीं लेते हैं, वो इसे अगले महीने यह करते हैं तो यह काम करेगा। अगर वो ज्यादा समय लेते हैं तो लोग इससे गुस्सा हो सकते हैं। मैं इससे बोर नहीं हुआ हूं। मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि सोलो आगे क्या करने वाले हैं।"