"WWE अपने लिए समस्या खड़ी करेगा"- दिग्गज ने CM Punk की वापसी की अफवाहों पर बात करते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने सीएम पंक को लेकर बात की
WWE दिग्गज ने सीएम पंक को लेकर बात की

CM Punk: WWE के पूर्व मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में बताया है कि वो सीएम पंक (CM Punk) को दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन में नहीं देखना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि पंक WWE से दूर रहें। उन्होंने इस चीज़ को लेकर बात करते हुए एक बड़े कारण पर फैंस की नज़र डाली है।

दिग्गज नहीं चाहते हैं कि सीएम पंक की WWE में वापसी हो

All Out 2022 के बाद लॉकर रूम में द एलीट और सीएम पंक के बीच बड़ा ब्रॉल हो गया था। इसी के बाद से खबर सामने आ रही है कि ज्यादातर लोग पंक के खिलाफ हैं और AEW उनका कॉन्ट्रैक्ट खरीदकर उन्हें रिलीज करना चाहता है। साथ ही यह भी खबर सामने आई थी कि पंक को WWE अपने साथ शामिल करने में रुचि दिखा रहा है।

इसी विषय पर पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Smack Talk पर बात की और कहा कि वो सीएम पंक को वापसी करते हुए नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खुद की परवाह करते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे सही मायने में नहीं लगता (सीएम पंक WWE में आएंगे) क्योंकि उन्होंने अपने रंग दिखा दिए हैं कि वो स्वतंत्र हैं। कोई भी कंपनी ऐसे व्यक्ति को नहीं रख सकती जो खुद को सबसे पहले रखता है। कई रेसलर्स का लक्ष्य होता है कि वो अपनी जगह को बचाएं, वो लाइन-अप में अपने स्थान को बचाने पर ध्यान दें। हालांकि, मुझे लगता है कि सीएम पंक ने इस चीज़ पर कब्जा कर लिया है। वो खुद पर ध्यान रखते हैं और वो किसी की परवाह नहीं करते हैं।"

आप यहां पूरी वीडियो को देख सकते हैं:

youtube-cover

Smack Talk के इसी एपिसोड में आगे बात करते हुए डच मेंटल ने यह भी बताया कि अगर पंक WWE में वापस आते हैं, तो वो कंपनी के लिए भविष्य में एक बड़ी समस्या बन जाएंगे। उन्होंने कहा,

"हालांकि, उन्हें (WWE) लगता है कि वो सीएम पंक को ला सकते हैं, तो वो खुद के लिए भविष्य में एक बड़ी समस्या खड़ी करेंगे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now