Ronda Rousey: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) का एल्बा फायर (Alba Fyre) और आईला डौन (Isla Dawn) के खिलाफ WWE और NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए यूनिफिकेशन मैच देखने को मिला था। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इस मैच की तारीफ की और रोंडा राउजी की बुकिंग पर सवाल भी उठाए।Smack Talk के हालिया एपिसोड में डच मेंटल ने बताया कि रोंडा राउजी और शेना बैज़लर का आईला डौन और एल्बा फायर के खिलाफ मैच ज्यादा लंबा चला। उन्होंने बताया कि राउजी को ज्यादा ताकतवर दिखाना चाहिए। इसी बीच मेंटल ने ऐतिहासिक टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अंत की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,"मुझे ऐसा लगता है कि हील स्टार्स को बहुत समय दिया गया। मुझे पता है कि वो उन्हें बेहतर दिखाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि रोंडा राउजी जितनी ताकतवर हैं, उन्हें उससे बेहतर दिखाना चाहिए। मुझे पता है कि यह छोटी-छोटी बातें हैं। हालांकि, मैच शानदार था। मैच ने वो काम किया, जो इसे करना चाहिए था। मुझे डबल टैपआउट वाली चीज़ पसंद आई, भले ही एक ही काउंट किया गया। मैच का अंत भी काफी अच्छा था। मुझे यह बहुत बढ़िया लगा।"आप नीचे पूरी वीडियो डाल सकते हैं:WWE SmackDown में Ronda Rousey और Shayna Baszler ने टैग टीम चैंपियनशिप को किया यूनिफाइडविमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए यह यूनिफिकेशन मैच काफी तगड़ा साबित हुआ। इस मैच में कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया गया। पूर्व NXT स्टार्स को ताकतवर दिखाने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि, रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने जिस तरह से मैच को खत्म किया था, वो भी देखने वाली बात थी।रोंडा राउजी और शेना बैज़लर दोनों ने आईला डौन और एल्बा फायर को सबमिशन में फंसाया और उन्होंने टैपआउट किया। इसी के साथ UFC दिग्गज यूनिफाइड विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गईं। फैंस इस चीज़ से बहुत खुश थे। राउजी और बैज़लर अब तीनों ही शोज़ में जाकर अपने टाइटल्स डिफेंड कर सकती हैं।Fightful Wrestling@FightfulRonda Rousey and Shayna Baszler are the NEW Unified WWE Women's Tag Team Champions!#SmackDown58360Ronda Rousey and Shayna Baszler are the NEW Unified WWE Women's Tag Team Champions!#SmackDown https://t.co/Wcaqmy0SIYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।