TLC पीपीवी की तैयारी अब हो चुकी है। कुछ ही दिनों में यह शो दिखेगा। ये साल का आखिरी शो है और इसमें 12 मुकाबले देखने को मिलेंगे और ये काफी चौंकाने वाली बात है क्योंकि ये शो कंपनी के 4 बड़े पीपीवी में से एक नहीं है।
ये शो सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में होगा और इस शो के अंदर कई शानदार मुकाबले दिखेंगे। ये शो के अंदर WWE ने कई बड़े मुकाबले भी बुक किए हैं जिसके कारण फैंस इस शो के लिए काफी उत्सुक हैं।
TLC से कई चीज़ें तय होगी। इस पीपीवी के ख़त्म होने के बाद WWE रॉयल रम्बल के लिए तैयारी करने लग जाएगी।
इस शो से हमें पता लगेगा कि रॉयल रम्बल के आखिर में कौन सा रैसलर एंट्री लेगा और रॉ का अगला जनरल मैनेजर कौन होगा।
इस शो का मैच कार्ड अब तय हो चुका है तो आइए जानते है इन मुकाबले में कौन सा रैसलर जीत सकता है।
#1 मिक्स्ड मैच चैलेंज: आर ट्रूथ और कार्मेला बनाम जिंदर महल और एलिसा फॉक्स
विजेता: आर ट्रुथ और कार्मेला
ये मुकाबला इस पीपीवी में प्री शो के अंदर नजर आ सकता है क्योंकि किसी भी फैन को इस मैच की परवाह नहीं है। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स जॉबर्स का काम करते हैं और इन्हें इस समय किसी भी तरह का पुश नहीं मिल रहा है।
आर ट्रूथ के इस मैच में होने का मतलब ये है कि ये मुकाबला काफी फनी होगा लेकिन इस मुकाबले के अंदर डाली गई शर्त काफी बड़ी है।
जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसे रॉयल रम्बल के आखिर में आने का मौका मिलेगा। जिस भी रैसलर को ऐसा करने के मौका मिलता है वो अक्सर रॉयल रम्बल में कमाल कर जाता है। इस मैच में आर ट्रूथ और कार्मेला की टीम जीत सकती है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें