TLC में होने वाले सभी मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी और उनका पूरा विश्लेषण

Image result for randy orton rey mysterio mask

#5 WWE चैंपियनशिप मैच: डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स

Ad
Bryan won't give up the Championship so early

विजेता: डेनियल ब्रायन

इस साल के सर्वाइवर सीरीज से पहले की स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में हमें ब्रायन बनाम लैसनर का मैच देखने को मिला था। ये मैच काफी अच्छा था और इस मैच में ब्रायन ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी।

इस समय ब्रायन एक हील का काम कर रहे हैं और स्टाइल्स एक फेस रैसलर बने हुए हैं। ब्रायन को टाइटल जीते ज्यादा समय नहीं हुआ है और इस कारण वह अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करते हुए दिख सकते हैं।

WWE भी ब्रायन को एक बड़ा हील रैसलर दिखाना चाहती है और इस लिए ब्रायन को कुछ और समय तक अपनी चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ब्रायन अपना सारा मोमेंटम कुछ समय में ही गवा देंगे। ये मुकाबला काफी शानदार होगा लेकिन शायद इसमें टाइटल चेंज ना दिखे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications