#7 फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइंटायर
Ad

विजेता: ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने अपना पहला मुकाबला डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ हारा था। इस मुकाबले में फिन ने उनका ध्यान भटकाया था और इस कारण ऐसा हो सका। लेकिन पिछले हफ्ते अपनी हार का बदला लेते हुए मैकइंटायर ने ज़िगलर को हरा दिया था।
TLC के अंदर हमें बैलर बनाम मैकइंटायर देखने को मिलेगा। बैलर को कंपनी में आखिरी पुश तब मिला था जब वह यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
इस मैच में वह चोटिल हो गए और इसके बाद से ही उन्हें कंपनी पुश नहीं दे रही है। कोई भी रैसलर उन्हें हरा देता है और इससे बैलर को सिर्फ नुकसान हो रहा है।
अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो ऐसा ही लग रहा है कि मैकइंटायर इस मैच में जीतने वाले हैं। कंपनी उन्हें बड़ा हील बनाना चाहती है और इसलिए उन्हें रॉ के फेस रैसलर्स के खिलाफ मुकाबले जीतने होंगे।
Edited by PANKAJ JOSHI