Braun Strowman: WWE के पूर्व सुपरस्टार EC3 ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की WWE में वापसी को लेकर बातचीत की है। पिछले साल से स्ट्रोमैन, EC3 के Control Your Narrative (CYN) रेसलिंग शो के सबसे बड़े आकर्षण में से एक थे। हालांकि, WWE में वापसी के बाद वह अपने दोस्त की कंपनी के लिए काम नहीं करेंगे।Sportskeeda के The Wrestling Outlaws शो के लेटेस्ट एपिसोड में EC3 ने स्ट्रोमैन के करियर के इस बड़े मूव को लेकर बात की है। उन्होंने कहा,"यह स्वामित्व नहीं है, यह रेसलिंग बिजनेस नहीं है, यह कोई स्टैट्स का सवाल नहीं है। यह Control Your Narrative है और यह आपकी कहानी बताता है। आपकी स्टोरी बताती है कि जब आपको अचानक कहीं से निकाल दिया जाता है और आप अपने रिश्ते तथा दोस्त खो देते हैं, तो आपको उस चीज से प्रेरणा मिलती है, जो मैं बना रहा था।"ब्रॉन स्ट्रोमैन को जून 2021 में WWE से रिलीज कर दिया गया था। चार महीने बाद उन्होंने पहला मैच लड़ते हुए EC3 को Free The Narrative II इवेंट में हराया था। EC3 को स्ट्रोमैन का उनके साथ रुकना पसंद आता लेकिन उन्हें अपने साथी के फैसले से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा,"इसके साथ (कंपनी) अच्छा बनते हुए हम सभी को उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। आप अपने लिए वो प्लेटफॉर्म बनाते हैं, खुद को वह विकल्प देते हैं, समय लेते हैं, अपने शरीर को अच्छा बनाते हैं और अपने दिमाग को सही जगह लगाते हैं। आपको दोबारा बुलावा मिलता है और यह बिजनेस है। हालांकि, इसी समय आपके पास कुछ ऐसा काम भी है जो खत्म नहीं हुआ है।"WWE में वापसी करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन की सफलता से खुश हैं EC3WWE@WWETHE MONSTER AMONG MEN is on a path of destruction on #WWERaw!7264919THE MONSTER AMONG MEN is on a path of destruction on #WWERaw! https://t.co/EG78M5VRWyपिछले साल WWE छोड़ने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खुद को कंपनी के मेन इवेंटर के रूप में स्थापित कर लिया था। यही कारण है कि EC3 को लगता है कि वह WWE में अधिक लोगों तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा,"बड़ा प्लेटफॉर्म क्या है? मेरा प्लेटफॉर्म WWE से बड़ा नहीं है। आपका वास्तविक लक्ष्य क्या है? आप पैसे कमाना चाहते हैं? हालांकि, लोगों के साथ काम करके बच्चों के चेहरे पर खुशी भी लाइए। यही वो चीज है, जो आपको खुशी देगी। वह इस काबिल हो जाएंगे कि किसी बच्चे की इच्छा पूरी कर सके और चैरिटी के काम कर सके।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।