Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन और खतरनाक रेसलर्स में से एक रहे हैं। अब EC3 ने बताया है कि उन्होंने लैसनर से 10 मिनट तक क्या बात की थी। आपको याद दिला दें कि EC3 ने दिसंबर 2018 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, लेकिन अप्रैल 2020 में उन्हें बजट कट के चलते रिलीज़ कर दिया गया था।WWE मेन रोस्टर में उनकी बुकिंग बेहद निराशाजनक रही, उन्हें यहां तक कि माइक पर बोलने की इजाजत भी नहीं थी। AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली ने भी खुलासा किया कि EC3 को इसलिए भी कमजोर दिखाया गया कि वो उनके खिलाफ क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स पाने में असफल रहे थे। इसलिए उन्होंने 'Control Your Narrative' नाम के प्रमोशन की शुरुआत की थी।Sportskeeda Wrestling को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने लैसनर के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा:"मेरा ऑन-स्क्रीन ब्रॉक लैसनर से कभी कोई सैगमेंट नहीं हुआ, लेकिन बैकस्टेज हमारी मुलाकात जरूर हुई थी। वो अभी भी ये कहने में गौरवान्वित महसूस करते हैं कि युवा रेसलर्स उनसे बात करने से डरते हैं। मैंने खुद से कहा, 'वो सोच रहे हैं कि लोग उनके पास जाकर बात करने से डरते हैं, तो क्यों ना मैं उनसे बात करना शुरू करूं।' मैं उनके पास गया और कहा, 'तुम कैसे हो, तुम्हें देखकर अच्छा लगा।' उसके बाद हमने 10 मिनट तक काउबॉय हैट के बारे में बात की।"कई अन्य WWE लिजेंड सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर की तारीफ कर चुके हैंब्रॉक लैसनर के प्रति लोगों का नजरिया अब बदला है। एक बार सीएम पंक ने उन्हें "स्वीटहार्ट" भी कहा था। वहीं विकी गुरेरो ने खुलासा किया कि लैसनर ने उन्हें बताया कि उन्हें हमेशा एडी गुरेरो की याद आती रहती है।Paul Heyman@HeymanHustle#YourHumbleAdvocate, representing the reigning defending undisputed @WWE Heavyweight Champion of the World BRRRRRRRRRRRRRRRROCK LESNAR!!!6328558#YourHumbleAdvocate, representing the reigning defending undisputed @WWE Heavyweight Champion of the World BRRRRRRRRRRRRRRRROCK LESNAR!!! https://t.co/gxtXBgxRrm2020 में आर-ट्रुथ ने कहा कि द बीस्ट ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। वहीं ड्रू मैकइंटायर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि 3MB के दिनों में द बीस्ट ने उनके पास आकर कहा कि वो 3MB का हिस्सा बनने से ज्यादा काबिल रेसलर हैं।स्कॉटिश वॉरियर ने कहा:"मुझे आज भी याद है कि ब्रॉक लैसनर ने मुझे अपने पास बुलाया और कहा, 'तुम इस सब में क्यों उलझे हुए हो?' उनके मन में संदेह था, लेकिन उन्हें मुझमें जरूर कुछ नजर आया होगा। इसलिए WrestleMania 36 में उनके खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बहुत खास लम्हा रहा था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।