WWE न्यूज: EC3 ने अनोखा ट्वीट करके फैंस को चौंकाया

EC3 
EC3 

EC3 ने हाल में एक ट्वीट करके रेसलिंग जगत में खलबली मचा दी। इस ट्वीट में उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखी थी जिन्होंने फैंस को परेशान कर दिया। फैंस ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ये एक किताब 'अमेरिकन साइको' से लिया गया था। इसका कोई अन्य अर्थ नहीं है।

आपको बताते चलें कि एक पुश के तहत ये और अन्य कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाया गया था। इस दौरान जहां बांकी रेसलर्स को मौके मिले और वो आगे बढ़ गए लेकिन EC3 आज भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। मेन रोस्टर में पूर्व TNA रेसलर को सिर्फ 24/7 चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला है, और उसे भी ये आर-ट्रुथ के हाथों हार गए थे।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानते

EC3 का पहला मेन रोस्टर मैच तब हुआ था जब डीन एम्ब्रोज ने इन्हें 'ए मोमेंट ऑफ ब्लिस' के दौरान टोक दिया था। ये अपना मैच जीत गए थे। इसके बाद मेन रोस्टर इनके करियर और किरदार के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में ये ट्वीट काफी हैरान करने वाला है।

(हो सकता है कि कुछ को मेरे ना होने से काफी सुकून मिलता हो। ये बात सच है कि दुनिया कुछ लोगों के जाने से बेहतर हो जाती है। हम सब की जिंदगी आपस में जुड़़ी हुई नहीं है। ये सोचना गलत है। कुछ लोगों को यहां होने का हक ही नहीं है।)

ये भले ही सिर्फ एक ट्वीट था, जिसमें एक किताब में लिखी बातों को साझा किया गया था। लेकिन इसके कई मायने होते हैं। क्या ये ड्राफ्ट के दौरान दूसरे ब्रांड का हिस्सा बन जाएंगे या फिर इनको आने वाले वक्त में बेहतर कहानियां मिलेंगी?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links