मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इस समय WWE के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। इस इवेंट में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए लैडर मैच देखने को मिलता है। इस दौरान विजेता को ब्रीफकेस मिलता है जिसे वो किसी भी मौके पर कैश-इन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं। सालों से कई सुपरस्टार्स ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करते हुए चैंपियनशिप जीती हुई हैं।ऐज के जबरदस्त सफर की शुरुआत काफी संघर्ष के बाद हुई थीऐज ने अपने शुरुआती करियर में काफी संघर्ष किया। इसके बावजूद मनी इन द बैंक लैडर मैच ने उनका करियर बदल दिया था। दरअसल, WrestleMania में ऐज ने क्रिस बेनोइट, क्रिस जैरिको, केन, शेल्टन बेंजामिन और क्रिश्चियन को लैडर मैच में हराकर पहला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत लिया था। यहां से उनकी किस्मत में बदलाव शुरू हुआ।WWE ऐज के लिए सबसे खास पल2006: John Cena (C) bateu Carlito, Chris Masters, Shawn Michaels, Kane e Kurt AnglePPV: New Years RevolutionNOTA: após a luta, Edge fez cash-in e bateu Cena pic.twitter.com/3CIq7o9xoJ— Pro Wrestling Total (@pw_total) February 14, 2019New Years Revolution 2006 पीपीवी को हमेशा ही याद रखा जाएगा। दरअसल, इस दौरान ऐज का एक खास पल देखने को मिला था। पीपीवी के मेन इवेंट में एक एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिला था। इस दौरान जॉन सीना अपनी WWE चैंपियनशिप को कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स, केन, कर्लिटो और क्रिस मास्टर्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लथपथ रेंस की हुई थी करारी हारइस मैच में जबरदस्त फाइट के अंदर अंत में जॉन सीना ने कार्लिटो को पराजित करते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। इसके बाद WWE में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। विंस मैकमैहन आए और केज ऊपर कराया। उन्होंने बताया कि फैंस को एक और मैच देखने को मिलेगा।इस दौरान ऐज की एंट्री मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ देखने को मिली। उन्होंने इस ब्रीफकेस को WrestleMania में जीता था और वो पहले मिस्टर मनी इन द बैंक बने थे। अब उनके पास इसे कैश-इन करते हुए चैंपियनशिप जीतने का मौका था। उन्होंने ब्रीफकेस विंस मैकमैहन को दिया और फिर जॉन सीना के साथ उनका मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारमैच में क्राउड का रिएक्शन जबरदस्त रहा था। जॉन सीना ने काफी कोशिश की लेकिन ऐज के दूसरे स्पीयर पर वो पूरी तरह धराशाई हो गए। इसके चलते ऐज ने जीत दर्ज की और नए WWE चैंपियन बन गए। इस दौरान ऐज ने न सिर्फ इतिहास रचा था बल्कि वो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे थे।ये सबसे पहला मौका था जब किसी सुपरस्टार ने कैश-इन किया था। इसके बाद द मिज़, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और सीएम पंक जैसे कई दिग्गजों का करियर इस ब्रीफकेस ने बदला है। ऐज ने इसकी शुरुआत की थी और देखा जाए तो शुरुआत ही धमाकेदार साबित हुई थी। फैंस ने पहली बार ऐसा कुछ देखा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।