रेसलमेनिया 27 के बाद पहली बार अब ऐज इस साल रेसलमेनिया 36 में मुकाबला करेंंगे। ऐज का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच रैंडी ऑर्टन के साथ ऐज का होगा। इस मैच का बिल्डअप शानदार हुआ है। इस समय कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में चल रहा है। इस वजह से पहली बार रेसलमेनिया आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर से होगा। बिना फैंस के इस इवेंट का आयोजन होगा। हाल ही में ईएसपीएन को ऐज ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने खाली एरीना में होने वाले मुकाबले को लेकर बयान दिया और कहा,
यह भी पढ़ें:5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए
ये काफी निराशाजनक बाद है कि फैंंस नहीं रहेंगे। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन ये एक चैलेंज है। और इस चैलेंंज को हमें स्वीकार करना पड़ेगा। मेरे दिमाग में ये ही पिक्चर चल रही है कि सभी घर से बैठ कर हमें देखेंगे और और वो कैसा रिएक्ट करेंंगे। कब फैंस अपनी चेयर से उठेंगे और कब वो गुस्सा होंगे। ये सब मेरे दिमाग में लगातार चल रहा है। अगर हम ये सब करने में कामयाब रहे तो अच्छी बात है। हमें पॉजिटिव रहना है। ये काफी विचित्र टाइम है। और ये ऐसा टाइम है जब हम लोगों का मनोरंजन भी कर सकते हैं। एक परफॉर्मर की तरह मेरे लिए ये काफी खुशी की बात है। 9 साल बाद फिर से परफॉर्म करने मेंं भी बड़ी खुशी मुझे मिल रही है।
रेसलमेनिया इस बार दो दिन की होगी। 4 और 5 अप्रैल को इसका आयोजन होगा। फैंस इसके लिए पूरी तरह तैयार है। रैंडी और ऐज का शानदार मुकाबला यहां देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं