ऐज की कुल कमाई और संपत्ति (Edge Net Worth)

Last Modified Jan 2, 2023 17:02 IST

ऐज (एडम जोसेफ कोपलैंड) कनेडियन प्रोफेशनल रेसलर और एक्टर हैं जिनका जन्म 30 अक्टूबर 1973 को हुआ था। ऐज मौजूदा समय में WWE का हिस्सा हैं और उनकी उम्र 49 साल है। वो WWE दिग्गज बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) के साथ शादी कर चुके हैं। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद इन दोनों ने अक्टूबर 2016 में शादी की थी। ऐज और बेथ फीनिक्स की दो बेटियां भी हैं।

ऐज ने 1992 में अपना रेसलिंग डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने 1997 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद से ही ऐज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें अपने WWE करियर के दौरान काफी सफलता मिली। हालांकि, साल 2011 में उनके रेसलिंग करियर का अचानक ही अंत हो गया था।

बता दें, साल 2011 में ऐज को हुई नेक इंजरी की से रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। ऐज उस वक्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और रिटायर होने की वजह से उन्हें अपना टाइटल भी छोड़ना पड़ा था। रिटायर होने के बाद भी ऐज समय-समय पर WWE टेलीविजन पर नजर आते रहें और इसके बाद Royal Rumble 2020 के जरिए उनकी यादगार वापसी देखने को मिली थी।

WWE दिग्गज ऐज की यह वापसी किसी चमत्कार से कम नहीं है और उनकी वापसी के बाद फैंस काफी भावुक हो गए थे। WWE में चौंकाने वाली वापसी करने के बाद से ही ऐज ने लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और इस दौरान वो कई यादगार मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। मौजूदा समय में ऐज की वापसी को ढाई साल से ज्यादा समय बीत चुका है और वो अभी तक वर्ल्ड चैंपियन हासिल नहीं कर पाए हैं जो कि उन्होंने कभी हारा ही नहीं था। ऐसा नहीं है कि ऐज को वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने के मौके नहीं मिले, हालांकि, कई ऐसी वजहें रही जिनकी वजह से वो WWE में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।

WWE दिग्गज ऐज का साल 2022 में नेट वर्थ

WWE दिग्गज ऐज की कुल कमाई कितनी है?

ऐज को रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बने 30 साल हो चुके हैं और अपने करियर के दौरान उन्होंने काफी धन अर्जित किया है। Celebrity Net Worth के अनुसार, WWE दिग्गज ऐज की साल 2022 में नेट वर्थ यानि कुल कमाई 14 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब 15 करोड़ 38 लाख रूपए) हो चुकी है और उन्हें सबसे अमीर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। ऐज अपने करियर के दौरान की गई कड़ी मेहनत की वजह से ही आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। बता दें, ऐज की कमाई के कई स्त्रोत हैं और वो प्रोफेशनल रेसलर होने के साथ-साथ फिल्मों और कई टीवी सीरीज में एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।

ऐज Beyond the Mat, Highlander: Endgame, Bending Rules सहित कुल 5 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो Weakest Link, Tv Total, Ministry of Mayhem, Vikings जैसे कई सारे टीवी सीरीज में भी एक्टिंग कर चुके हैं।

WWE में ऐज का वेतन

ऐज को WWE की तरफ से हर साल कितनी सैलरी मिलती है?

ऐज के वेतन की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने WWE में साल 2020 में वापसी के बाद तीन साल के लिए पार्ट टाइम डील साइन की है और उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से हर साल करीब 3 मिलियन डॉलर (करीब 24 करोड़ 72 लाख 55 हजार) मिल रहे हैं। हालांकि, ऐज WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर नहीं हैं लेकिन फिर भी उनकी सैलरी इस रेसलिंग कंपनी में मौजूद अधिकतर रेसलर्स से ज्यादा है।

ऐज का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म होने वाला है। ऐज अगस्त 2023 में रिटायर होने पर विचार कर रहे हैं और वो कनाडा में होमटाउन क्राउड के सामने आखिरी बार परफॉर्म करते हुए अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कहना चाहते हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज की उपलब्धियां

ऐज WWE इतिहास के सबसे सफलतम सुपरस्टार्स में से एक हैं

ऐज का WWE करियर काफी शानदार रहा है। वो इस रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के दौरान ना केवल कई यादगार पलों और स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुके हैं बल्कि वो WWE में इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में कुछ ऐसी चीजें हासिल कर चुके हैं जो कि कई रेसलर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है। ऐज अपने WWE में अपने करियर के दौरान कुल 31 चैंपियनशिप जीत चुके हैं और WWE में सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के मामले में वो आर-ट्रुथ के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।

यह चीज़ दर्शाती है कि चैंपियन के रूप में ऐज ने WWE को पूरी तरह डोमिनेट किया है। ऐज अपने करियर के दौरान 7 मौकों पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 4 मौकों पर WWE चैंपियन, 5 मौकों पर आईसी चैंपियन और एक बार यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा ऐज रिकॉर्ड 12 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और दो बार WWE चैंपियन भी रह चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE में ऐज को सिंगल्स के साथ-साथ टैग टीम डिवीजन में भी जबरदस्त सफलता मिली है।

इसके अलावा ऐज दो बार के Royal Rumble विजेता, King of the Ring (2021) विजेता और Money in the Bank (2005) विजेता भी रह चुके हैं। साथ ही, ऐज ग्रैंडस्लैम चैंपियन, ट्रिपल क्राउन चैंपियन और 4 बार के स्लैमी अवॉर्ड विनर रह चुके हैं। ऐज अपने WWE करियर के दौरान Gold Rush टूर्नामेंट (2005), चैंपियनशिप चेस टूर्नामेंट (2008) और Bragging Rights ट्रॉफी (2010) जीतने का भी कारनामा कर चुके हैं।

यही नहीं, ऐज भले ही इस वक्त एक्टिव इन-रिंग कम्पटीटर हैं लेकिन उन्हें कई साल पहले ही WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है। कंपनी उन्हीं सुपरस्टार्स को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल करती है जिन्होंने अपने करियर के दौरान रेसलिंग बिजनेस में अहम योगदान दिया हो। यही कारण है कि ऐज का WWE हॉल ऑफ फेम में जगह बनाना उनके लिए काफी गर्व और सम्मान की बात है। ऐज को साल 2012 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था और उन्हें यह सम्मान देने का मौका उनके अच्छे दोस्त क्रिश्चियन को मिला था।

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications