WWE दिग्गज ऐज (Edge) का मुकाबला ब्लू ब्रांड में अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ होगा। दुनिया के प्रसिद्ध एरीना MSG में मुकाबले से पहले ऐज ने बड़ा बयान दे दिया है। ऐज ने ट्विटर के जरिए संदेश दिया। WWE फैंस के लिए ऐज ने कहा “blow the roof off”। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस मैच का ऐलान किया गया। सैथ रॉलिंस और ऐज की राइवलरी का ये अंतिम मैच होगा। देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है।Friday. Smackdown. Edge vs Rollins II. The Garden. I never thought I’d have the opportunity to wrestle in MSG again. Realistically this could be the last time I do. Let’s blow the roof off New York. pic.twitter.com/7phyUwbmJI— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) September 4, 2021WWE फैंस को एक बार फिर ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगाWWE SummerSlam में सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच 21 मिनट का बहुत ही शानदार मैच हुआ था। पीपीवी का सबसे बेस्ट मैच ये रहा था। इस मैच में ऐज ने जीत हासिल की थी। रीमैच के ऐलान के बाद ऐज ने ट्विटर पर कहा कि MSG में वो शायद अंतिम बार अब नजर आएंगे।WWE का MSG के लिए हमेशा से बहुत ज्यादा प्रेम रहा है। यहां कई ऐतिहासिक मैच हुए और कई रिकॉर्ड भी बने। ऐज का नाता भी इस एरीना से रहा है। Cagematch.net की रिपोर्ट के अनुसार MSG में ऐज का ये 28वां मैच होगा। साल 2008 में रे मिस्टीरियो के साथ ऐज का जबरदस्त मैच हुआ था। उनका MSG में आखिरी मैच जून 2010 में लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। ब्लू ब्रांड में ऐज की राइवलरी जुलाई के महीने से सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है। दोनों ने काफी अच्छे से इस राइवलरी को बिल्ड किया है। फैंस को भी काफी मजा इस फ्यूड में आया। सैथ रॉलिंस ने इस बार कह दिया कि वो ऐज को हराकर रहेंगे। ऐसा लग रहा है कि रॉलिंस ही इस मैच के विजेता उभरकर आएंगे। खैर फैंस चाहते हैं कि एक बार फिर अच्छा मुकाबला इन दोनों के बीच हो।रॉलिंस और ऐज की राइवलरी का शायद यहां अंत हो जाएगा। इसके बाद ऐज रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किए जा सकते हैं। ब्लू ब्रांड में ऐज के लिए अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है। रेड ब्रांड में जाकर ऐज कई ड्रीम मैचों का हिस्सा बन सकते हैं।