9 मार्च को होने वाली रॉ वॉशिंगटन डीसी में होगी। एलिमिनेशन चैंबर के बाद ये पहली रॉ होगी। एरीना में देखी गई एडवर्टाइजिंग से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एडवर्टाइजिंग के जरिए पता चला है कि इस दिन दिग्गज ऐज की वापसी होगी। और वो यहां आकर अपना मेडिकल अपडेट देंगे। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन का मुकाबला भी मैकइंटायर के साथ होगा। रैंडी ऑर्टन ने ऐज को बुरी तरह पीटा था। जिस वजह से उन्हें चोट आई और वो बाहर हो गए। इस शो में शायना बैजलर का भी शानदार सैगमेंट होगा।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने दो फेमस सुपरस्टार्स को लिया निशाने पर, किया बड़ा ऐलान@RajGiri_303 So Edges return has been leaked by capital one arena for March 9th in DC. Im going so kinda pumped lol pic.twitter.com/dJOFVB0m6Y— Cody #MaybeNextYear 2020 (@PrizeFighter97) February 25, 2020इस साल रॉयल रंबल मैच में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी। रोमन रेंस ने अंत में उन्हें एलिमिनेट किया था। इससे पहले रैंडी ऑर्टन के साथ उनका पुराना याराना नजर आया था। इस वापसी से काफी खुश सभी हो रहे थे। रैंडी ऑर्टन को ऐज ने इस मैच में एलिमिनेट किया। दोनों के बीच इस मैच में रीयूनियन देखने को मिला था।रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ के एपिसोड में ऐज ने वापसी की। ऐज और रैंडी दोनों रिंग में आए और दोनों के बीच काफी बातें हुई। लेकिन इसके बाद जो हुआ था उसे देखकर फैंस भी चौंक गए। रैंडी ने ऐज के ऊपर हमला कर दिया। तब से ऐज बाहर हो गए। उन्हें गंभीर चोट आ गई थी। इसके बाद ऐज ने मैट हार्डी को टारगेट बनाया।इस साल रेसलमेनिया में ऐज और रैंडी ऑर्टन के मैच होने की उम्मीदें जताई जा रही है। अगर ऐज 9 मार्च को वापसी करते हैं तो वो रैंडी से अपना बदला ले सकते हैं। एरीना में अगर ये दिखाया जा रहा है तो एलिमिनेशन चैंबर के बाद पहली रॉ में ऐज की वापसी तय है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं