इस साल WWE रॉयल रंबल में ऐज ने नौ साल बाद वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद WWE में रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी फ्यूड शुरू हुई थी। WWE बैकलैश में ऐज को इंजरी आ गई थी और तब से वो टीवी पर नजर नहीं आए है। ऐज ने हाल ही Busted Open podcast में अपनी वापसी के बारे में बताया है। ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गएYOU THINK YOU KNOW HIM!?!?!?!?!@EdgeRatedR IS BACK AND IN THE #MensRumble!!!!!!!!!!!! #RoyalRumble pic.twitter.com/iHLfhpa6Wh— WWE (@WWE) January 27, 2020ऐज को रॉयल रंबल में रोमन रेंस ने एलिमिनेट किया था। इस वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन ने बहुत बुरी तरह फिर उऩ्हें मारा था। रैंडी ऑर्टन और ऐज की शानदार स्टोरीलाइन इसके बाद चली। रेसलमेनिया 36 में दोनों के बीच मैच हुआ था। फिर बैकलैश में भी इनके बीच मैच हुआ था।इस मैच में ट्राइसेप्स में उन्हें इंजरी आ गई थी। उनकी सर्जरी हुई है और अभी वो रिकवर कर रहे हैं। WWE दिग्गज ऐज ने कही बड़ी बातBusted Open podcast को दिए गए इंटरव्यू में WWE दिग्गज ऐज ने कई मुद्दों पर बात की। ऐज ने कहा, रॉयल रंबल में वापसी मेरे करियर का सबसे बेस्ट मोमेंट रहा। अब में फिर से वापसी की तैयारी कर रहा हूं। रॉयल रंबल की नाइट मेरे लिए काफी स्पेशल था और फैंस की ऊर्जा इस तरह दोबारा देखना काफी खास था। अभी इंजरी से जूझ रहा हूं। ये एक हिस्सा है और इसके बारे में किसी को पता नहीं होता है। मुझे पहले से पता था कि ये मेरे लिए काफी स्पेशल नाइट होने वाली है। हालांकि इस समय दुनिया में जो चल रहा है वो सभी को पता है। अब मुझे भी पता नहीं है कि फैंस को दोबारा कब देख पाऊंगा। फैंस को काफी मिस कर रहा हूं। एक परफॉर्म के रूप में मेरे लिए फैंस की उपस्थिति जरूरी हैं। बिना फैंस के परफॉर्म करना काफी कठिन होता है। रैंडी और मैंंने फिर भी सफल बनाने के लिए काफी अच्छा काम किया। ऐज की वापसी इस साल अब मुश्किल लग रही है। अगले साल किसी बड़े इवेंट मे उनकी वापसी हो सकती हैं। वापसी के बाद उनकी फ्यूड फिर रैंडी ऑर्टन के साथ होगी। क्योंकि अभी इनकी स्टोरीलाइन खत्म नहीं हुई है। ऐज जल्द से जल्द वापस आना चाहते हैं। ऐज इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। ऐज की वापसी से WWE को भी बहुत फायदा होगा। इसका उदाहरण रॉयल रंबल में सभी लोग देख चुके हैं। ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया