El Grande Americano Beats Rey Fenix: WWE WrestleMania 41 नाईट 1 जबरदस्त रहा। शो में तगड़े मुकाबले हुए। एल ग्रांडे अमेरिकानो (El Grande Americano) और रे फीनिक्स के बीच भी सिंगल्स मैच हुआ। रे मिस्टीरियो के चोटिल होने की वजह से अंतिम समय में इस मुकाबले में फीनिक्स को शामिल किया गया। WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में हुए मैच के दौरान को इंजरी का सामना करना पड़ा था। खैर मेगा इवेंट में अमेरिकानो ने जीत हासिल की।
एल ग्रांडे अमेरिकानो और रे फीनिक्स की रिंग में धमाकेदार अंदाज में एंट्री हुई थी। दोनों के बीच मैच देखने के लिए सभी उत्साहित थे। इन्होंने किसी को निराश भी नहीं किया। मैच शुरू होने से पहले रिंगसाइड पर AAA स्टार वाइकिंगो से अमेरिकानो भिड़ गए। वाइकिंगो ने उन्हें जबरदस्त किक लगा दी थी। रिंग में एल ग्रांडे और फीनिक्स ने तगड़े मूव्स एक-दूसरे को लगाए और फैंस को खूब मनोरंजन किया।
दोनों स्टार्स ने काफी ऊर्जा रिंग में दिखाई। अमेरिकानो ने मुकाबले में चीटिंग की। उन्होंने मास्क के अंदर एक लोहे की प्लेट डाल दी थी। इससे उन्होंने फीनिक्स के पांव पर हमला किया और वो चोटिल हो गए। इसका फायदा अमेरिकानो ने उठाया। उन्होंने फीनिक्स को डाइविंग हेडबट लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद वाइकिंगो ने आकर फीनिक्स को चेक किया।
WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो को लगा झटका
रे मिस्टीरियो के फैंस को निराशा इस बार हाथ लगी है। 2023 और 2024 में हुए मेगा इवेंट में मिस्टीरियो ने अपना जलवा दिखाया था। लगातार तीसरे साल वो धमाल मचाने के लिए तैयार थे लेकिन सब गड़बड़ हो गया। आप सभी जानते हैं कि रे का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। कुछ साल पहले उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था. अगले साल मेनिया में शायद उनका जौहर देखने को नहीं मिलेगा। इससे पहले वो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। WWE में हासिल करने के लिए रे के पास अब कुछ नहीं चाहता है। उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो भी बड़े स्टार बन चुके हैं। खैर देखना होगा कि आगे जाकर रे की इंजरी को लेकर क्या अपडेट सामने आता है।