गिटार वर्ल्ड को दिए गए इंटरव्यू में रॉ सुपरस्टार इलायस ने रैसलमेनिया में अपने रोल के बारे में बताया। लेकिन इलायस ने ये बात कंफर्म कर दी है कि वो रैसलमेनिया में हिस्सा जरूर लेंगे, चाहे वो म्यूजिकल तौर पर हो उनका रोल जरूर रहेगा। जब से मेन रोस्टर में इलायस ने कदम रखा है तब से उन्होंने अनोखे रोल किए हैं। WWE यूनिवर्सल हमेशा उनके सैगमेंट को लेकर उत्साहित रहता है, चाहे फैंस उन्हें बू करते है लेकिन ये भी उनके लिए अच्छा हैं। इलायस की एंट्री भी शानदार होती हैं उनकी एंट्री नहीं होती है वो पहले से रिंग में मौजूद रहते है और म्यूजिक बजाकर अपनी एंट्री खुद कर लेते हैं। गिटार बजाकर वो मनोरंजन पहले करते हैं। हर हफ्ते इलायस ये कोशिश करते है कि फैंस उन्हें चीयर करें। लेकिन वो नहीं मिलता और वो फिर गाना गाते हैं। इलायस इस समय WWE के सबसे बड़े मर्चेनडाइड सैलर हैंं। इलायस ने रैसलमेनिया में अपने मैच के बारे में तो नहीं बताया लेकिन गिटार वर्ल्ड ने इसके बारे में पूछा तो उनका कहना था कि,"अगर 70 हजार लोगों के सामने में परफॉर्म नहीं करूंगा तो ये गलत होगा। मैं परफॉर्म करूंगा। और ये सबसे अच्छा और यादगार परफॉर्मेंस रहेगा। पहले जो आपने इलायस देखा है वो रैसलमेनिया में अलग दिखेगा।अगर किसी के साथ मैच भी हो सकता है मेरा तो मैं उसके लिए तैयार रहूंगा।" इसे भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE जॉन सीना बनाम अंडरटेकर के मैच को दिलचस्प बना सकता है इलायस का पिछले हफ्ते तक स्ट्रोमैन के साथ पंगा चल रहा था। फिलहाल अभी तक उनके मैच के बारे में कोई निर्धारण नहीं हुआ है। लेकिन अगले हफ्ते उनके बारे में जरूर पता चल जाएगा कि वो रैसलमेनिया में कहां स्टैंड करेंगे। वैसे ये बात तो उन्होंने निश्चित कर दी है कि वो रैसलमेनिया के रिंग में जरूर आएंगे और म्यूजिक बजाएंगे। रैसलमेनिया से पहले अभी तीन रॉ के एपिसोड होने हैं। उससे पहले पूरी उम्मीद है कि इलायस के मैच का एलान होगा।