Elimination Chamber मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करेंगे इलायस

रॉ का अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आएगा। इस पीपीवी में दो (मैंस और विमेंस) एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिलने वाले हैं। दोनों ही मैचों का महत्व रैसलमेनिया को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है और इसी वजह से WWE ने इन दोनों ही मैचों को बुक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब तक मैंस एलिमिनेशऩ चैंबर मैच के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, जॉन सीना, रोमन रेंस औऱ द मिज ने क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि जैसे सब जानते ही है कि एलिमिनेशन चैंबर मैच के दौरान सबसे ज्यादा फायदा उस सुपरस्टार को होता है, जिसकी एंट्री सबसे आखिरी में होती है। इसी वजह से WWE ने रॉ में ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना और इलायस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच कराया और साथ ही में यह शर्त भी जोड़ी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा, वो सुपरस्टार चैंबर मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करेगा। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस ने जबरदस्त जीत हासिल कर Elimination Chamber मैच के लिए लिए क्वालीफाई किया सीना, इलायस और स्ट्रोमैन के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। मैच में अंत में स्ट्रोमैन ने सीना को दमदार पावरस्लैम दिया, लेकिन इलायस ने स्ट्रोमैन को बाहर करते हुए सीना को पिन किया और इस मैच को अपने भी कर लिया। इसके साथ ही अब एलिमिनेशऩ चैंबर मैच के दौरान सबसे इलायस रिंग में एंट्री करने वाले आखिरी सुपरस्टार होंगे।

हालांकि इस मैच के बाद स्ट्रोमैन ने इलायस को दो औऱ सीना को एक पावरस्लैम देकर रॉ का यह एपिसोड खत्म किया। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में फैंस को एक्शन की कमी बिल्कुल भी नहीं खलेगी, क्योंकि जो भी सुपरस्टार इस मैच में शामिल हैं उनकी एक दूसरे से पुरानी दुश्मनी है। फिर भी देखना होगा कि अगले हफ्ते रॉ में कौन सुपरस्टार इस मैच के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब होता है।