साल के दूसरे पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में अब बस कुछ ही समय बांकी रह गया है। 25 फरवरी का इस शानदार पीपीवी का आयोजन होगा। रॉ ब्रांड के इस पीपीवी के लिए कंपनी एक बार फिर से बड़े मैच बुक किए हैं। रॉयल रंबल के शानदार शो के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि WWE एलिमिनेशन चैंबर को भी शानदार पीपीवी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अभी तक जो भी मैच सामने आए है वो काफी अच्छे मैच हैं। अब सिर्फ एक हफ्ता इस पीपीवी के लिए बचा हुआ है। और अभी तक कई बड़े मैचों का एलान हो चुका है। और अगले हफ्ते रॉ में भी कुछ और बड़े मैचों का एलान हो सकता हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होने वाले मुकाबलों पर।
-ब्रे वायट बनाम वोकन मैट हार्डी(अनुमानित मैच)
WWE यूनिवर्स को इस मैच के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। अब इन दोनों के बीच मैच होना पक्का है। ये अभी भी अनुमानित मैच है। और इस बार ये मैच होने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि पिछले दो महीनों से इन दोनों के बीच फ्यूड चल रही है। और अब ग्रैंड स्टेज पर इस मुकाबले की उम्मीद सभी को है।-विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का एलान हो चुका है। और ये सभी के लिए एतिहासिक पल होगा क्योंकि पहली बार ये मैच होगा। फैंस को इस मैच से काफी उम्मीदें है। इसमें एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, बेली, मैंडी रोज, सोन्या डेविल और निक्की बेला का मुकाबला होगा। इसे भी पढ़ें:Advertisement