WWE Elimination Chamber: सबसे ज्यादा मैच, एलिमिनेशन और जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

लोहे से बना स्ट्रक्चर, एक साथ बंधी ढेर सारी चेनें, रिंग के अंदर बने चार चैंबर और रिंग के बाहर चारों तरफ बना लोहे का एक रैम्प। ये सब चीजें WWE की उस चीज़ की है, जिसे कंपनी के सबसे खतरनाक मैचों में से एक माना जाता है। एलिमिनेशन चैंबर WWE इतिहास के उन खतरनाक मैचों में शुमार है, जिसमें रैसलर्स को अपने शरीर को दांव पर लगाना पड़ता है। इस बार WWE एलिमिनेशन चैंबर रॉ ब्रैंड का पीपीवी होगा। ये इस मायने में भी खास है क्योंकि WWE इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच होगा, इस मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। एलिमिनेशन चैंबर मैच का जनक WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच को माना जाता है। एलिमिनेशन चैंबर मैच को कंपनी में लाने की पीछे ट्रिपल एच का ही दिमाग था। चैंबर मैच हैल इन ए सैल मैच से काफी अलग होता है। हैल इन ए सैल मैच में रैसलर्स एक साथ रिंग में उतरते हैं, जबकि चैंबर मैच में एक निर्धारित समय के बाद रैसलर्स रिंग में उतरते हैं। WWE इतिहास में अब तक कुल मिलाकर 20 एलिमिनेशन चैंबर मैचों का आयोजन किया गया है। पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच साल 2002 की सर्वाइवर सीरीज़ में हुआ था। एलिमिनेशन चैंबर मैच में वैसे तो 6 रैसलर हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार 7 रैसलर हिस्सा लेंगे जोकि करीब 16 सालों के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। WWE एलिमिनेशन चैंबर मैच में कंपनी के ढेर सारे लैजेंड्स ने हिस्सा लिया है। इनमें खुद ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, सीएम पंक, क्रिस जैरिको, गोल्डबर्ग, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। द अयातुल्लाह ऑफ रॉक एंड रोला के नाम से मशहूर क्रिस जैरिको ने सबसे ज्यादा चैंबर मैचों में हिस्सा लिया है। इसे भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2018 का मैच कार्ड आइए नीचे दी गई टेबल (तालिका) के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि किस सुपरस्टार ने कितने मैच लड़े हैं, कितने एलिमिनेशन और कितनी जीत हासिल की है।

रैसलर का नाम अपीयरेंस एलिमिनेशंस जीत
क्रिस जैरिको 8 10 1
जॉन सीना 7 6 3
ट्रिपल एच 6 7 4
रैंडी ऑर्टन 6 5 1
केन 5 2 0
ऐज 4 4 2
सीएम पंक 4 5 1
शॉन माइकल्स 4 3 1
द अंडरटेकर 3 6 1
डैनियल ब्रायन 3 2 1