- शायना बैजलर (5 एलिमिनेशन)
शायना बैजलर का नाम सूची में रहना जरूर ही बनता है। दरअसल, कस शानदार सुपरस्टार ने अपने WWE करियर में सिर्फ एक बार Elimination Chamber मैच लड़ा है और उसमें भी उन्हें काफी आसानी से जीत मिल गई थी। दरअसल, इस मुकाबले में शायना बैजलर ने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।
Elimination Chamber 2020 में Raw ब्रांड का मैच देखने को मिला था और इस मुकाबले के विजेता को WrestleMania में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलता। ये मैच सिर्फ 21 मिनट तक चला औए बैजलर ने चौथे स्थान पर एंट्री करने के बाद एक-एक करके सारा लोगन, लिव मॉर्गन, नटालिया, रूबी रायट और असुका को एलिमिनेट किया। साथ ही अपने करियर के शुरुआती समय में एक अहम जीत हासिल की।
Edited by PANKAJ