- द अंडरटेकर (6 एलिमिनेशन)
द अंडरटेकर ने Elimination Chamber मैचों में काफी अच्छा काम किया है। उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है और उन्होंने सिर्फ 3 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है। इसमें से एक बार उन्हें जीत मिली हैं और वो कुल मिलाकर 6 एलिमिनेशन किये हैं। दरअसल, टेकर ने No Way Out 2008 में Elimination Chamber मैच जीता था।
अंडरटेकर ने अबतक तीन बार मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान वो द ग्रेट खली, फिनली, बतिस्ता, व्लादिमीर कोज़लोव, जैफ हार्डी और जॉन मॉरिसन को एलिमिनेट कर चुके हैं। टेकर ने इतने कम मैचों में भी 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। अगर वो ज्यादा मैच लड़ते तो शायद वो जरूर ही शीर्ष पर होते।
Edited by PANKAJ